आज के समय में तमाम बैंक और वित्‍तीय संस्‍थान कर्ज की सुविधा देते हैं. बैंक आदि से लोन के जरिए आपके कई बड़े काम निपट जाते हैं. लेकिन लोन लेते समय बहुत सावधानी बरतने की जरूरत होती है. अगर आप किसी कारण से वित्‍तीय संकट में फंस गए और कर्ज नहीं चुका पाए तो कर्ज के जाल में फंसते चले जाते हैं. इसके बाद कर्ज का बोझ इस कदर बढ़ता है कि इसे चुकाना भी मुश्किल हो जाता है. अगर आपके साथ कभी ऐसी स्थिति आती है तो यहां जानिए वो टिप्‍स जो आपको कर्ज के जंजाल से निकालने में मददगार साबित हो सकती हैं.

बचत और प्रॉपर्टी आएगी काम

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कर्ज के जाल में फंसने के बाद कहीं बाहर से दूसरा कर्ज लेकर अपने लिए नई मुसीबत खड़ी न करें. इससे आप एक जगह से निकल गए तो दूसरी जगह फिर से फंस जाएंगे. बाहर से पैसा लेने पर आपको अच्‍छा खासा ब्‍याज का भुगतान करना होगा. इससे बेहतर है कि अगर आपके पास कोई प्रॉपर्टी है तो उसे गिरवी रखकर या बेचकर आप बड़े कर्ज के बोझ को उतार सकते हैं. इसके अलावा अगर आपके पास शेयर हैं, तो इक्विटी की मदद से कर्ज संकट से छुटकारा पा सकते हैं.

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

लोन सेटलमेंट का विकल्‍प

आप अपनी स्थिति के बारे में बैंक को बताकर लोन की अवधि को बढ़वा सकते हैं. इससे ईएमआई का बोझ कुछ कम होगा. इसके अलावा आप निश्चित समय के लिए लोन मोरेटोरियम की मदद ले सकते हैं. इस बीच आपको कर्ज चुकाने का इंतजाम करने के लिए समय मिल जाएगा. आप चाहें तो लोन सेटलमेंट का विकल्‍प भी चुन सकते हैं. लोन सेटलमेंट के दौरान आप अमाउंट को 50 प्रतिशत पर लाने का प्रयास करें. इससे आपकी काफी मुश्किल हल हो सकती है.

गोल्‍ड की मदद से छुटकारा

अगर आपके पास किसी तरह की प्रॉपर्टी नहीं है, जिसे आप बेच सकें, तो आप अपने गोल्‍ड का इस्‍तेमाल कर सकते हैं. गोल्‍ड ज्‍यादातर लोगों के पास होता है और अक्‍सर बुरे वक्‍त में काम आता है. आप गोल्‍ड के बदले लोन ले सकते हैं या फिर गोल्‍ड को बेचकर कर्ज से छुटकारा पा सकते हैं.