SBI MCLR Rate: अगर आप भी भारतीय स्टेट बैंक के कस्टमर हैं, तो यह खबर आपके काम की है. SBI ने अपने सभी अवधियों वाले MCLR दरों में 0.10 फीसदी का इजाफा कर दिया है. बैंक की ऑफिशियल वेबसाइट के मुताबिक नई दरें 15 अप्रैल से लागू हैं.

क्या हैं नई दरें

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

SBI की वेबसाइट के मुताबिक, कस्टमर्स के लिए ओवरनाइट से लेकर तीन महीने तक वाले मार्जिनल कॉस्ट लेंडिंग रेट (MCLR) के लिए 6.65% के बजाए 6.75% रेट होगा. वहीं 6 महीने के लिए 6.95 फीसदी के बजाए 7.05 फीसदी.

एक साल वाले MCLR के लिए 7.10%, दो साल के लिए 7.30% और तीन साल के लिए 7.40 फीसदी ब्याज देना होगा. 

Zee Business Hindi Live यहां देखें

 

क्या होता है MCLR?

भारत में MCLR सिस्टम को भारतीय रिजर्व बैंक ने 2016 में पेश किया था. यह किसी बैंक के लिए एक इंटरनल बेंचमार्क है. MCLR में बैंकों के लिए लोन देने की मिनिमम ब्याज दर तय की जाती है.