SBI Foundation Launch Tectonic Program: भारतीय स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (State Bank Of India) ने अपने फाउंडेशन के जरिए दिव्यांग लोगों लिए स्टार्टअप (StartUp) सॉल्यूशन को बढ़ावा देने के लिए टेक्टोनिक प्रोग्राम (Tectonic Program) लॉन्च किया है. नए प्रोग्राम के जरिए बेहतर आइडिया वाले स्टार्टअप को चुना जाएगा और शुरुआती पूंजी मुहैया करवाई जाएगी. इससे दिव्यांग लोगों से जुड़े टेक स्टार्टअप को शुरु किया जाएगा.

टेक्टोनिक प्रोग्राम के जरिए स्टार्टअप को मदद  

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

SBI के मैनेजिंग डायरेक्टर C.S शेट्टी के मुताबिक, बेहतर आइडिया वाले स्टार्टअप को मदद की जाएगी और शुरुआती पूंजी मुहैया करवाइ जाएगी. टेक्टोनिक प्रोग्राम के जरिए स्टार्टअप को प्रोत्साहन दिया जाएगा. दिव्यांग लोगों के जीवन को आसान करने वाले टेक से जुड़े प्रोडक्ट्स स्टार्टअप तैयार कर सके.    

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें

स्टार्ट अप को मुहैया होगी शुरुआती पूंजी

बता दें फाउंडेशन की तरफ से स्टार्टअप दिव्यांगजन को किफायती सॉल्यूशन प्रदान किया जाएगा. 10 स्टार्टअप्स को आइडिया के लिए चुना जाएगा, इन्क्यूबेशन जारी रहेगा. इसके अलावा 4 स्टार्टअप को स्टेट बैंक फाउंडेशन 15 -15 लाख का ग्रांट देगा. SBI फाउंडेशन की तरफ से 1 साल तक इन्क्यूबेशन प्रोग्राम जारी रखा जाएगा.