SBI ATM Franchise: अगर आप भी घर बैठे पैसा कमाना चाहते हैं या नौकरी छोड़कर अपना कोई बिजनेस शुरू करना चाहते हैं तो देश का सबसे बड़ा सरकारी बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (State Bank of India) आपके लिए एक बेहतर मौका लेकर आया है. इस बिजनेस के जरिए आप लगभग हर महीने 90 हजार रुपए तक मुनाफा कमा सकते हैं. हम बात कर रहे हैं SBI ATM Franchise की. अगर आप एटीएम की फ्रेंचाइजी लेंगे तो आपको हर महीने अच्छी खासी कमाई हो सकती है. 

कैसे करें ATM फ्रेंचाइजी के लिए अप्लाई?

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

SBI ATM फ्रेंचाइजी के लिए कंपनियों की ऑफिशियल वेबसाइट से ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है. ATM लगाने वाली कंपनियां अलग होती है. इनमें ज्यादातर कॉन्ट्रैक्ट Indicash, Muthoot ATM और India One ATM के पास है. 

Zee Business Hindi Live यहां देखें

एकमुश्‍त 4.5 लाख करिए जमा, हर महीने 2475 रुपये की गारंटीड इनकम; समझें कैलकुलेशन 

यहां से देख सकते हैं डिटेल्स

  • Tata Indicash - www.indicash.co.in
  • Muthoot ATM - www.muthootatm.com/suggest-atm.html
  • India One ATM - india1atm.in/rent-your-space

कितना करना होगा निवेश?

SBI ATM Franchise के लिए Indiacash की वेबसाइट से अप्लाई कर सकते हैं. यह देश की सबसे बड़ी और पुरानी कंपनी है. SBI ATM के लिए 2 लाख का सिक्यॉरिटी डिपॉजिट रखना होगा. यह पूरी तरह रिफंडेबल है. इसके अलावा 3 लाख रुपए वर्किंग कैपिटल जरूरी है. कुल निवेश 5 लाख रुपए तक होगा.

कैसे होगी कमाई?

SBI ATM फ्रेंचाइजी में हर कैश ट्रांजैक्शन पर 8 रुपए और नॉन कैश ट्रांजैक्शन पर 2 रुपए मिलते हैं. सालाना आधार पर रिटर्न ऑन इन्वेस्टमेंट 33-50 फीसदी है. अगर रोजाना 250 ट्रांजैक्शन होते हैं, जिसमें 65 फीसदी कैश ट्रांजैक्शन और 35 फीसदी नॉन कैश ट्रांजैक्शन हो तो मंथली इनकम 45 हजार रुपए के करीब होगी. वहीं, रोजाना 500 ट्रांजैक्शन होने पर करीब 88-90 हजार का कमीशन बनेगा.