टैक्स सेविंग फाइनेंशियल प्लानिंग का एक जरूरी हिस्सा होना चाहिए जिसे फाइनेंशियल इयर के आखिर तक नहीं छोड़ना चाहिए. अपने फाइनेंशियल गोल को ध्यान में रखते हुए समझदारी से निवेश किया जाना चाहिए. इनकम टैक्स एक्ट के सेक्शन 80C के तहत, 1.5 लाख रुपए तक टैक्स डिडक्शन के क्लेम किया जा सकता है. छोटे प्राइवेट बैंक सेविंग एफडी पर 6.75% की ब्याज दर पेश कर रहे हैं. जिनका लाभ आप उठा सकते हैं. आइए जानते हैं ऐसे बैंकों के बारे में जहां आपको टैक्स सेविंग पर सबसे ज्यादा फायदा मिल रहा है.

सूर्योदय स्मॉल फाइनेंस बैंक

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सूर्योदय स्मॉल फाइनेंस बैंक आपको टैक्स सेविंग एफडी पर फिलहाल सबसे ज्यादा 6.75 फीसदी तक की ब्याज दरें दे रहा है. इसमें आप 1.5 लाख रुपए का निवेश कर पांच सालों में बढ़कर 2.10 लाख रुपए तक की राशि प्राप्त कर सकते हैं.

उज्जीवन स्मॉल फाइनेंस बैंक

उज्जीवन स्मॉल फाइनेंस बैंक में टैक्स सेविंग एफडी पर 6.40 फीसदी की ब्याज दर पेश कर रहे हैं. इसमें 1.5 लाख रुपए की राशि का निवेश कर 5 साल में पैसे बढ़कर 2.06 लाख रुपए तक की राशि प्राप्त की जा सकती है.

RBL बैंक

इस प्राइवेट बैंक में टैक्स सेविंग डिपॉजिट पर 6.3 फीसदी तक की ब्याज दर मौजूद है. यहां 1.5 लाख रुपए की राशि के निवेश पर 5 साल में 2.05 लाख रुपए की राशि प्राप्त की जा सकती है.

 

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

 

 

Deutsche बैंक, IDFC फर्स्ट बैंक और यस बैंक

इन तीनों ही बैंकों में 5 साल की अवधि पर 6.25 फीसदी की ब्याज दर मौजूद है. विदेशी बैंकों में Deutsche बैंक सबसे बेहतर ब्याज दे रहा है. इन बैंकों में 1.5 लाख रुपए की राशि का निवेश करने पर 2.05 लाख रुपए की राशि प्राप्त की जा सकती है.

इंडसइंड बैंक

इंडसइंड बैंक में 5 साल की अवधि वाली टैक्स सेविंग डिपॉजिट पर 6 फीसदी तक की ब्याज दर मौजूद है. इसमें 1.5 लाख रुपए की राशि के निवेश पर 5 साल में ये राशि बढ़कर 2.02 लाख रुपए हो जाएगी. RBI की सब्सिडरी, डिपॉजिट इंश्योरेंस एंड क्रेडिट गारंटी कॉरपोरेशन (DICGC) 5 लाख रुपये तक की फिक्स्ड डिपॉजिट यानी एफडी पर निवेश की गई राशि पर गारंटी देता है.