Senior Citizens Special Fixed Deposit latest rates: फिक्स्ड डिपॉजिट (Fixed Deposit) एक परंपरागत निवेश ऑप्शन के तौर पर पॉपुलर रहा है. यह सीनियर सिटीजन (Senior Citizens) के लिए थोड़ा और फायदेमंद होता है, क्योंकि उन्हें रिटर्न के तौर पर एफडी पर सामान्य से ज्यादा ब्याज मिलता है. हालांकि हाल के कुछ महीनों में कम कम ब्याज की वजह से एफडी ने अपनी चमक खोई है. हालांकि, एक सुरक्षित निवेश के तौर पर सीनियर सिटीजन के लिए फायदेमंद है. हम यहां तीन बड़े बैकों- SBI, ICICI Bank और HDFC Bank की एफडी जो सीनियर सिटीजन के लिए है, उस पर मिलने वाले रिटर्न पर नजर डालते हैं.   

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

एसबीआई में एफडी पर रिटर्न

भारतीय स्टेट बैंक में सीनियर सिटीजन के लिए एक स्पेशल फिक्स्ड डिपॉडिट स्कीम है जिसका नाम SBI We Care है. यह स्कीम 31 दिसंबर 2020 तक के लिए है. इस एसबीआई स्पेशल एफडी की अवधि 5 साल है. अभी अगर इसमें निवेश करते हैं तो आपको 6.20 प्रतिशत ब्याज मिलेगा. यह ब्याज दर सामान्य एफडी की दर से 0.80 ज्यादा है. यह रेट 10 सितंबर से लागू है. हां, अगर आप तय अवधि से पहले पैसे निकालते हैं तो आपको 0.5 प्रतिशत पेनाल्टी देनी पड़ सकती है. 

एचडीएफसी बैंक

प्राइवेट सेक्टर के एचडीएफसी बैंक में भी सीनियर सिटीजन के लिए स्पेशल फिक्स्ड डिपॉडिट स्कीम है. यहां इस स्कीम का नाम HDFC Senior Citizen Care है. यह स्पेशल एफडी भी आप 31 दिसंबर 2020 तक करा सकते हैं. इसमें एफडी की अवधि 5 साल 1 दिन से 10 साल है.

अगर आप यहां एफडी कराते हैं तो आपको इस अवधि के लिए 6.25 प्रतिशत का ब्याज मिलेगा. यहां भी आपको सामान्य एफडी के मुकाबले 0.75 प्रतिशत ज्यादा ब्याज मिल रहा है. इस एफडी में से अगर आप 5 साल से पहले पैसे निकालते हैं तो आपको 1 प्रतिशत की पेनाल्टी देनी होगी. अगर पांच साल के बाद निकालते हैं तो यह पेनाल्टी 1.25 प्रतिशत होगी.  

आईसीआईसीआई बैंक

प्राइवेट सेक्टर के एक यह भी बैंक हैं जहां सीनियर सिटीजन के लिए स्पेशल फिक्स्ड डिपॉडिट मौजूद है. इस बैंक में इस स्कीम का नाम ICICI Bank Golden Years है. यहां ध्यान देने वाली बात यह है कि यह स्कीम सिर्फ 30 सितंबर 2020 तक के लिए ही है. यानी आपके पास कम समय है.

ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें

इस स्कीम की अवधि भी 5 साल 1 दिन से 10 साल है. इसमें एफडी कराने पर आपको 6.55 प्रतिशत का ब्याज मिलेगा. यह सामान्य से 0.80 प्रतिशत ज्यादा है. अगर आप 5 साल 1 दिन से पहले पैसे निकालेंगे तो 1 प्रतिशत पेनाल्टी लगेगी और 5 साल 1 दिन के बाद निकालते हैं तो 1.30 प्रतिशत पेनाल्टी देनी होगी.