भारतीय स्टेट बैंक (SBI) अपने ग्राहकों के लिए शानदार फैस्टिवल सीजन (festive season) ऑफर लाया है. बैंक की ओर से 10 से 14 दिसम्बर के बीच बैंक के ऐप YONOSBI के जरिए खरीदारी पर ये ढेरों ऑफर दिए जा रहे हैं.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

तैयार कर लें अपनी शॉपिंग लिस्ट

भारतीय स्टेट बैंक (SBI) के YONO ऐप से इस ऑफर के तहत आप कपड़े, एसेसरीज सहित सर्दियों की छुट्टियों के लिए कई टूर पैकेज बुक कर सकेंगे. ऐसे में बैंक ने ग्राहकों को सलाह दी है कि अपनी शॉपिंग लिस्ट को तैयार कर लें

इस ऑफर के तहत जल्द करें बुकिंग

State Bank of India साल खत्म होने पर इयर एंड सेल चला रहा है. इस सेल के तहत अगर आप सर्दियों की छु्टियों में कहीं घूमने जा रहे हों तो उस शहर में 35 फीसदी की छूट पर OYO होटल बुक कर सकते हैं.

 

 

इसके साथ ही इस सेल में आपको 500 रुपये का किसी मूवी का बाउचर भी मिल सकता है. इसके अलावा भी YONO ऐप के जरिए खरीददारी करने पर कई ऑफर दे रहा है.