आज के दौर में किसी भी खरीददारी के लिए लोग ज्यादातर डिजिटल पेमेंट का विकल्प ही चुनते हैं लेकिन कैश की जरूरत भी कभी-कभी पड़ जाती है. कैश निकालने के लिए ATM कार्ड की जरूरत पड़ती है लेकिन अब SBI ऐसी सुविधा दे रहा है जिसमें आप बिना ATM कार्ड के भी कैश निकाल सकते हैं.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

SBI Yono दे रहा है सुविधा (SBI Yono giving facility)

-SBI के खाताधारक नेटबैंकिंग के जरिए Yono ऐप में लॉग इन कर सकते हैं.

-इसके बाद SBI खाताधारक एक 6 डिजिट  M-PIN सेट कर सकते हैं.

-एसबीआई Yono ऐप में लॉग इन करने के बाद Yono कैश पर क्लिक करना होगा. 

-फिर ATM सेक्शन में जाएं और उस अमाउंट को दर्ज करें जिसे आप निकालना चाहते हैं.

-एसबीआई Yono ऐप के जरिए कैश निकालने की लिमिट 10,000 रुपये है.

-अब आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर आपको Yono ऐप ट्रांजेक्शन नंबर भेजा जाएगा

-आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर भेजा गया एसबीआई Yono Cash Transaction नंबर 4 घंटे के लिए Valid होगा.

-SBI खाताधारक को इसके बाद एसबीआई के किसी भी योनो कैश पॉइंट्स में इस नंबर और पिन सेट का उपयोग करना होगा.

-इसके बाद आपको दर्ज किया गया अमाउंट मिल जाएगा.

    

बैंकिंग अब बहुत आसान (Banking is now very easy)

एक समय था जब हर छोटे-बड़े काम के लिए बैंक के चक्कर लगाने पड़ते थे. लेकिन समय बदला और हमें एटीएम मिल गया. जहां हम पैसे निकालने के अलावा जमा करने के साथ ही साथ बहुत से दूसरे काम भी कर सकते हैं लेकिन अब बैंकिंग पूरी तरह से मोबाइल में ही समा गई है. हर बैंक ने अपनी ऐप में ग्राहकों को घर बैठे हर काम निपटाने की सुविधा दी है लेकिन Money withdrawal without ATM की सुविधा देकर SBI Yono सबसे आगे निकल गया है.

प्ले स्टोर या एप्पल स्टोर से कर सकते हैं डाउनलोड (Can download from Play Store or Apple Store)

गौरतलब है कि योनो (YONO) को भारतीय स्टेट बैंक के एक मल्टीपर्पज ऐप के तौर पर जाना जाता है. यूजर्स योनो ऐप को प्ले स्टोर या एप्पल स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं. साथ ही ऑनलाइन बैंकिंग के यूजर आईडी पासवर्ड या रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर ओटीपी के जरिए योनो ऐप को लॉगइन कर सकते हैं.    

Zee Business App: पाएं बिजनेस, शेयर बाजार, पर्सनल फाइनेंस, इकोनॉमी और ट्रेडिंग न्यूज, देश-दुनिया की खबरें, देखें लाइव न्यूज़. अभी डाउनलोड करें ज़ी बिजनेस ऐप.

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें