SBI Utsav Deposit: देश के सबसे बड़े कर्जदाता भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने अपने करोड़ो कस्टमर्स को आजादी का तोहफा देते हुए एक नया टर्म डिपॉजिट प्लान लॉन्च किया है. 'उत्सव डिपॉजिट' (SBI Utsav Deposit) नाम के इस प्लान में बैंक के कस्टमर्स को आम टर्म डिपॉजिट से अधिक ब्याज मिलेगा. इसके साथ ही यह टर्म डिपॉजिट एक खास अवधि तक ही जारी रहेगी. भारतीय स्टेट बैंक ने एक ट्वीट कर इसकी जानकारी दी. 

क्या है उत्सव डिपॉजिट

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

SBI ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से ट्वीट कर कहा कि हमारे कस्टमर्स के  लिए आजादी के 75वें साल पूरा करने की खुशी में एक खास ऑफर. उत्सव डिपॉजिट के साथ आपको फिक्स्ड डिपॉजिट पर ज्यादा ब्याज मिलेगा.

 

क्या हैं फायदे

SBI ने बताया कि 'उत्सव डिपॉजिट' (SBI Utsav Deposit) में कस्टमर्स को 6.10 फीसदी सालाना की दर से ब्याज मिलेगा. वहीं सीनियर सिटीजन को 0.50 फीसदी अतिरिक्त ब्याज मिलेगा. हालांकि यह स्कीम 15 अगस्त, 2022 से शुरू होकर सिर्फ 75 दिन के लिए लागू है.

बैंक ने बढ़ाया एफडी रेट

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने 2 करोड़ तक के रिटेल फिक्स्ड डिपॉजिट (SBI Fixed Deposits) पर इंट्रेस्ट रेट बढ़ाने का फैसला किया है. ब्याज की नई दर 13 अगस्त से लागू हो गई है. अब मिनिमम इंट्रेस्ट रेट 2.90 फीसदी और मैक्सिमम इंट्रेस्ट रेट 6.45 फीसदी हो गया है. बैंक की वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के मुताबिक, इंट्रेस्ट रेट में 15 बेसिस प्वाइंट्स की बढ़ोतरी की गई है.

कितनी अवधि पर कितना इंट्रेस्ट रेट?

7-45 दिन के एफडी पर इंट्रेस्ट रेट को 2.90 फीसदी पर बरकरार रखा गया है. 46-179 दिनों के एफडी पर इंट्रेस्ट रेट को  3.90 फीसदी पर बरकरार रखा गया है. 180-210 दिनों के एफडी पर इंट्रेस्ट रेट को 15 बेसिस प्वाइंट्स बढ़ाकर 4.55 फीसदी कर दिया गया है. 1 साल से लेकर 2 साल से कम के एफडी पर इंट्रेस्ट रेट को बढ़ाकर 5.45 फीसदी कर दिया गया है. 2 साल से लेकर 3 साल से कम के एफडी पर इंट्रेस्ट रेट को बढ़ाकर 5.50 फीसदी कर दिया गया है. 3 साल से लेकर  5 साल से कम पर इंट्रेस्ट रेट 5.60 फीसदी और 5 साल से लेकर 10 साल तक के एफडी पर इंट्रेस्ट रेट बढ़कर 5.65 फीसदी हो गया है.