देश का सबसे बड़ा बैंक भारतीय स्टेट बैंक (SBI) इस महीने यानी नवंबर 2019 में 700 करोड़ रुपये की अपनी गैर-निष्पादित परिसंपत्ति (NPA) की नीलामी कर संबंधित कर्जदारों से अपने बकाए की वसूली करेगा. एसबीआई की योजना के अनुसार, महीने के दौरान तीन नीलामी की जाएगी, जिनमें बकाये की कुल राशि 700.34 करोड़ रुपये है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

लुधियाना स्थित रीजेंसी एक्वा इलेक्ट्रो एंड होटल रिसॉर्ट्स प्राइवेट लिमिटेड और कोलकाता स्थित लवली इंटरनेशनल प्राइवेट लिमिटेड की नीलामी 18 नवंबर हो होगी जबकि संकल्प इंजीनियरिंग एंड प्राइवेट लिमिटेड और आंजनेय राइस मिल प्राइवेट लिमिटेड व अन्य का ई-ऑक्शन 29 नवंबर को किया जाएगा.

वहीं, 7 नवंबर को भोपाल स्थित भाटिया ग्लोबल ट्रेडिंग लिमिटेड का ई-ऑक्शन (E-auction) होगा जिसके पास 177 करोड़ रुपये बकाया है. इसके अलावा अन्य कई संपत्तियों की उस दिन नीलामी होगी. वित्तीय परिसंपत्तियों की बिक्री के मामले में बैंक की संशोधित नीति के अनुसार, एसबीआई ने बिक्री वाले खाते एआरसी/बैंक/एनबीएफसी/एफआई के पास दी हुई शर्तों के तहत पेश किए हैं.

ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:

इन सभी खातों की नीलामी मौजूदा स्विस चैलेंज विधि के अनुसार होगी, जिसमें सबसे ज्यादा बोली लगाने का अधिकार होगा. चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही के हालिया नतीजों के अनुसार, एसबीआई की चूक की राशि पहली तिमाही की 16,000 करोड़ रुपये से घटकर 8,800 करोड़ रुपये रह गई है.