SBI pension seva website news: भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने पेंशन पाने वालों के लिए खासतौर पर एक अपग्रेडेड वेबसाइट https://www.pensionseva.sbi/ शुरू की है. एसबीआई पेंशन सेवा वेबसाइट पेंशन से जुड़े काम-काज को आसान बनाएगी. पेंशन से जुड़ी हर तरह की सर्विस को मैनेज करेगी. इस वेबसाइट में आपको अपना रजिस्ट्रेशन करना होता है. इसके बाद लॉग इन के बाद वेबसाइट का इस्तेमाल कर सकते हैं.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

किस तरह की मिलेगी सर्विस

नई एसबीआई पेंशन सेवा वेबसाइट (SBI pension seva website) पर आप एरियर कैलकुलेशन शीट डाउनलोड कर सकते हैं. पेंशन स्लिप या फॉर्म -16 डाउनलोड कर सकते हैं. आप अपनी पेंशन प्रोफाइट डीटेल की जानकारी देख सकते हैं. आपने कोई निवेश किया है तो वह भी देख सकते हैं. लाइफ सर्टिफिकेट का स्टेटस देख सकते हैं. बैंक में किए ट्रांजैक्शन डिटेल्स देख सकते हैं. कुल मिलाकर पेंशन से जुड़े काम काफी आसान होने वाले हैं.

कई एक्सटेंडेड बेनिफिट भी मिलेंगे

इस वेबसाइट पर रजिस्टर होने के बाद आपको कई एक्सटेंडेड बेनिफिट भी मिलेंगे. आपको पेंशन पेमेंट डिटेल की मोबाइल फोन पर अलर्ट मिलेंगे. ब्रांच में जीवन प्रमाणन सुविधा मिलेगी. ई-मेल के जरिये पेंशन स्लिप मिलेगी. आप किसी भी एसबीआई के ब्रांच में अपना लाइफ सर्टिफिकेट सबमिट कर सकेंगे. 

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें

परेशानी पर यहां कर सकते हैं संपर्क

अगर आपको वेबसाइट से जुड़ी कोई परेशानी आती हो तो आप बैंक से संपर्क कर सकते हैं. इसके कई तरीके बैंक ने बताए हैं. अगर आप लॉग इन करने में दिक्कत आ रही है तो आप एरर स्क्रीन शॉट के साथ अपनी बात support.pensionseva@sbi.co.in पर ईमेल कर सकते हैं. आप UNHAPPY टाइप कर 8008202020 नंबर पर एसएमएस कर सकते हैं. इसके अलावा कस्टमर केयर नंबर - 18004253800/1800112211 या 08026599990 पर भी संपर्क कर सकते हैं.