Sbi Video Life Certificates Service: देश का नंबर वन बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (State Bank of India) आज से यानी 1 नवंबर से अपने पेंशन धारकों (Pension Holders) के लिए वीडियो लाइफ सर्टिफिकेट (Video Life Certificate) सर्विस की शुरुआत कर रहा है. इसके जरिए अब पेंशन होल्डर्स को बैंक जाने की कोई जरूरत नहीं पड़ेगी. बल्कि वो वीडियो में ही अपना लाइफ सर्टिफिकेट बैंक को दे सकेंगे. आइए बताते हैं कि कैसे आप इस सर्विस का फायदा उठा सकते हैं और कैसे इसके लिए अपना रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं.  

वीडियो कॉल के जरिए ऐसे कराएं लाइफ सर्टिफिकेट जमा 

  • पेंशन सेवा वेबसाइट https://www.pensionseva.sbi/ पर जाएं.
  • वीएलसी प्रक्रिया को शुरू करने के लिए ड्रॉप डाउन से 'वीडियो एलसी' को सिलेक्ट करें.
  • अब अपना एसबीआई पेंशन अकाउंट नंबर डालें.
  • अब पेंशनर के बैंक के साथ रजिस्टर्ड Mobile Numner पर एक OTP आएगा. इसे निर्धारित स्पेस में डालकर सबमिट कर दें.
  • नियम व शर्तें पढ़कर स्वीकार करें और 'स्टार्ट जर्नी' पर क्लिक करें.
  • अब आपको ओरिजिनल PAN card तैयार रखने को बोला जाएगा. यानी वीडियो कॉल के दौरान आपको पैन कार्ड की जरूरत होगी. अब 'आईएम रेडी' पर क्लिक करें.
  • वीडियो कॉल शुरू करने के लिए परमिशन दें. इसमें कैमरा, माइक्रोफोन और लोकेशन से जुड़ी परमिशन शामिल हैं.
  • इसके बाद जैसे ही एसबीआई का कोई अधिकारी उपलब्ध होगा, पेंशनर की वीडियो कॉल शुरू हो जाएगी. पेंशनर चाहे तो अपनी सुविधा के अनुसार वीडियो कॉल को किसी विशिष्ट समय के लिए शिड्यूल भी कर सकता है.
  • Video Call पर SBI अधिकारी के जुड़ने के बाद पेंशनर की मोबाइल स्क्रीन पर एक वेरिफिकेशन कोड आएगा. इसे आपको अधिकारी को बताना है.
  • इसके बाद पेंशनर को वीडियो कॉल पर अपना पैन कार्ड दिखाना होगा, जिसे अधिकारी कैप्चर कर लेगा.
  • बैंक अधिकारी पेंशनर की तस्वीर भी लेगा.
  • इस तरह पेंशन की वीडियो लाइफ सर्टिफिकेट प्रॉसेस पूरी हो जाएगी.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

रिपोर्ट By Subodh Mishra

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें

सर्टिफिकेट जमा करने की आखिरी डेट

बैंक की बात करें या फिर अन्य सरकारी दफ्तरों की, वहां पेंशनरों का लाइफ सर्टिफिकेट (Life Certificate) जमा होना 1 अक्टूबर 2021 से शुरू हो चुका है. 1 अक्टूबर 2021 से 30 नवंबर 2021 की समय सीमा के बीच 80 साल या फिर उससे ज्यादा उम्र वाले पेंशनर्स  लाइफ सर्टिफिकेट जमा कर सकते हैं. इसके अलावा बाकि के पेंशनर्स 1 से 30 नवंबर तक लाइफ सर्टिफिकेट जमा कर सकेंगे. अगर आपका मन बैंक जाने का नहीं हैं तो आप घर बैठे—बैठे जीवन प्रमाण पत्र को डोरस्टेप बैंकिंग (Door Step) के जरिए, डाकिया को घर बुलाकर, या फिर Umang App के जरिए, या फिर इस वेबसाइट पर जाकर https://jeevanpramaan.gov.in जमा करा सकते हैं.