SBI Services Interrupted: State bank of India में जिन लोगों का बैंक में अकाउंट है उनक ग्राहकों के लिए बैंक अलर्ट जारी किया है. देश के सबसे बड़ें बैंक की कुछ सर्विसेस कुछ समय के लिए बंद होने वाली है. बैंक ने इस बात की जानकारी ट्वीट के जरिए दी है. बैंक ने बताया कि आज रात 2 घंटे के लिए उनकी सर्विसेस बंद रहेगी, जिससे पहले समय रहते कस्टमर्स अपने पेमेंट से जुड़े लेन-देन के सभी काम को निपटा लें. 

SBI ने ट्वीट कर दी जानकारी 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

SBI के मुताबिक, Internet Banking बंद होने से योनो ऐप (YONO App) के लाइट और Business App की कुछ सर्विसेस बंद रहेंगी. एसबीआई (SBI) ने अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट पर ट्वीट कर कहा कि, '9 अक्टूबर 2021 की रात को 00.20 बजे से दो घंटे (10 अक्टूबर) के लिए और 10 अक्टूबर की रात 23.20 बजे से 1.20 बजे तक (11 अक्टूबर) दो घंटे के लिए मेंटेनेंस का काम जारी रखा जाएगा. इन दो घंटे के दौरान इंटरनेट बैंकिंग, योनो, योनो लाइट, UPI से जुड़े काम बाधित रहेंगे. स्टेट बैंक ने कहा है कि यह काम ग्राहकों को अच्छी सुविधा देने के लिए किया जा रहा है.'

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें

कब तक बंद रहेंगी ये सर्विस

रविवार यानी 10 अक्टूबर को इंटरनेट सेवा ठप रहेगी. (SBI services disturbed) जिन ग्राहकों को Online Payment या YONO पर बैंक से जुड़ा काम करना है, वे पहले निपटा लें. SBI के मुताबिक रविवार रात 23.20 बजे से 11 अक्टूबर 1.20 तक इंटरनेट बैंकिंग से जुड़ा काम ठप रहेगा. SBI ने गुरुवार को ही एक ट्वीट में इसकी जानकारी दे दी थी और ग्राहकों को सचेत कर दिया था.

बैंक की सर्विसेज पहले भी रही थी बंद

इससे पहले 04 सितंबर को भी मेंटिनेंस के काम के चलते SBI की YONO सर्विस करीब 3 घंटे तक बंद रही थीं. (Top india news in hindi) इसके अलावा 15 सितंबर को भी सेवाएं बंद थी. जुलाई और अगस्त महीने में भी मेंटिनेंस की वजह से SBI ने बैंकिंग सेवाओं को ठप किया था. आमतौर पर मेंटेनेंस का काम रात में होता है, ऐसे में ज्यादा ग्राहक प्रभावित नहीं होते हैं.

देश का सबसे बड़ा Public Sector Bank

SBI की इंटरनेट बैंकिंग सर्विस का इस्तेमाल आठ करोड़ से अधिक और Mobile Banking का इस्तेमाल करीब दो करोड़ लोग करते हैं. (SBI Bank yono App services) वहीं Yono पर रजिस्टर्ड ग्राहकों की संख्या 3.45 करोड़ है जिस पर रोजाना करीब 90 लाख ग्राहक लॉगिन करते हैं.