देश का सबसे बड़े सरकारी बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (State Bank of India) अपने ग्राहकों को बैंकिंग और फाइनेंशियल सेवाओं की सुविधा देता है. SBI में इंस्टा सेविंग बैंक अकाउंट ( SBI Insta Saving Bank Account) खोलने के लिए कहीं जाने की जरूरत नहीं है. SBI Yono app के जरिए ऑनलाइन अकाउंट खोला जा सकता है. SBI इंस्टा सेविंग बैंक अकाउंट में वो सभी फिचर्स हैं, जो यूजर्स को बैंक में आए बिना एक बेहतर और पेपरलेस बैंकिंग का एक्सपीरियंस देते हैं. यह आधार बेस्ड इंस्टैंट डिजिटल सेविंग्स अकाउंट है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ऐसे खोलें आधार-आधारित SBI ऑनलाइन सेविंग अकाउंट

1)सबसे पहले  YONO ऐप डाउनलोड करें.

2)  उसके बाद, आपको वन टाइम पासवर्ड (OTP) ओटीपी सबमिट करें और दूसरी जरूरी डिटेल्स को भर दें.

3) अपना पैन और आधार की डिटेल्स दर्ज करनी होंगी.

4) एक बार प्रोसिस पूरी हो जाने के बाद, अकाउंट होल्डर्स का अकाउंट एक्टिवेट हो जाएगा और तुरंत लेनदेन शुरू कर सकता है.

यहां आपको आधार-आधारित एसबीआई ऑनलाइन सेविंग अकाउंट के बारे में जानना चाहिए:

1) एसबीआई इंस्टा सेविंग बैंक अकाउंट यूजर्स को पैपरलेस और इंस्टा डिजिटल सेविंग अकाउंट खोलने की सर्विस देता है.

2) SBI इंस्टा सेविंग बैंक अकाउंट के सभी नए अकाउंट होल्डर्स को बेसिक पर्सनलाइज्ड RuPay ATM-cum-डेबिट कार्ड जारी करेगा.

3) नॉमिनेशन सुविधा एसबीआई इंस्टा सेविंग बैंक अकाउंटहोल्डर्स के लिए उपलब्ध है.

4) एसबीआई इंस्टा सेविंग बैंक अकाउंटहोल्डर्स को एसएमएस अलर्ट के साथ एसबीआई क्विक मिस्ड कॉल सेवा की सुविधा भी मिलेगी.

5) ग्राहकों को एक साल के अंदर अपनी पास की SBI शाखा में जाकर पूर्ण KYC में अपग्रेड करने की सुविधा होगी.

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें

6) एसबीआई Assets, डिपॉजिट, ब्रांच, कस्टमर और कर्मचारियों के मामले में सबसे बड़ा कमर्शियल बैंक है. बैंक होम लोन में लगभग 34% बाजार हिस्सेदारी और 33% ऑटो लोन सेगमेंट में कमाता है.