देशभर में हुए लॉकडाउन (Lockdown) के कारण स्वास्थ्य कर्मचारियों से लेकर बैंकिग सेक्टर में काम करने वाले सभी लोग दिनरात कामकाज में जुटे हुए हैं, जिससे कि देश में आया ये संकट जल्द-जल्द से टल जाए. इस परेशानी को दूर करने के लिए केंद्र सरकार समेत सभी राज्य सरकारें कुछ न कुछ खास कदम उठा रही हैं. इसी को ध्यान में रखते हुए स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (State Bank of india) ने अपने कर्मचारियो को अधिक सैलरी देने का फैसला किया है. यानी एसबीआई (SBI) में काम करने वाले वर्कर को इस महीने पहले की तुलना में ज्यादा सैलरी मिलेगी. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मिलेगा एक्सट्रा सैलरी

लॉकडाउन में जो भी कर्मचारी ब्रांच में बैठकर काम कर रहे हैं. उन सभी को सरकार की ओर से एक्सट्रा सैलरी दी जाएगी. स्टेट बैंक ने सर्कुलर जारी करते हुए इसका ऐलान किया है. बैंक ने कहा है कि लॉकडाउन अवधि में ब्रांच में काम कर रहे कर्मचारियों को हर छह दिन के काम पर एक दिन का अतिरिक्त वेतन (बेसिक+डीए) दिया जाएगा. 

एसबीआई ने किया ट्वीट

स्टेट बैंक ने सर्कुलर में कहा, 'इस चुनौतीपूर्ण परिस्थिति में ग्राहकों को सेवा दे रहे हमारे कर्मचारियों की स्वार्थरहित सेवा को देखते हुए उन्हें अतिरिक्त वेतन उचित होगा. बैंक अपने कर्मचारियों के प्रति संवेदनशील है और उनके प्रतिबद्धत प्रयासों में उनके साथ है.' इसके साथ ही एसबीआई ने ट्वीट में कहा, 'हम उन स्टाफ मेंबर्स को सैल्यूट कर रहे हैं जो इस मुश्किल घड़ी में ग्राहकों की सेवा के लिए काम कर रहे हैं. ग्राहकों और कर्मचारियों की सुरक्षा के लिए सभी कदम उठाए जा रहे हैं. 

लॉकडाउन में काम करने वालों को मिलेगी सैलरी

बता दें यह नियम 23 मार्च से 14 अप्रैल या लॉकडाउन की समाप्ति तक जारी रहेगा. बैंक एक्सट्रा सैलरी उन सभी कर्मचारियों को देगी जो ब्रांच सीपीसी, सीएसी, ट्रेजरी ऑपरेशंस, ग्लोबल मार्केट, जीआईटीसी और आईटी सर्विस दे रहे हैं. कर्मचारियों को यह राशि एचआरएमएस के जरिए दी जाएगी.

ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:

सभी ब्रांच में चल रहा सही तरीके से काम

इसके अलावा एसबीआई ने बताया कि देशभर में हुए लॉकडाउन के बाद भी हमारी सभी ब्रांच और सीपीसी पर कामकाज सही तरीके से चल रहा है. इस मुश्किल समय मेंहमारे कर्मचारी देश की सेवा में लगे हुए हैं.