अगर आपके घर में कोई SBI खाताधारक है तो उसे Alert कर दें. क्‍योंकि देश के सबसे बड़े बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) ने अपने करीब 45 करोड़ ग्राहकों को सावधान किया है. ऑनलाइन बैंकिंग (Online Banking) में बढ़ते Digital Fraud को लेकर बैंक्स और रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) भी समय-समय पर अपने ग्राहकों को अलर्ट करते रहते हैं. यह Alert भी इसी बात को लेकर है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बढ़ते बैंकिंग फ्रॉड पर SBI ने किया सावधान

SBI के मुताबिक बैंकिंग कामकाज उसके ऐप के जरिए मोबाइल से ही हो जाते हैं, लेकिन अगर आप भी उन लोगों में से हैं जो अपनी बैंकिंग से जुड़ी जानकारियां मोबाइल में सेव करके रखते हैं तो आपके लिए खतरे की घंटी है.

SBI का अलर्ट 

SBI ने आगाह किया है कि अगर आपने अपना बैंकिंग PIN, डेबिट कार्ड क्रेडिट कार्ड की जानकारी और उसके पासवर्ड, CVV वगैरह मोबाइल में सेव करके रखते हैं तो ये जोखिम भरा हो सकता है. ऐसी जानकारियों को मोबाइल से तुरंत डिलीट कर दें. अगर आप ऐसा नहीं करेंगे को ऑनलाइन फ्रॉड की आशंका है. SBI ने कहा कि ग्राहक ऐसी गलती बिल्कुल न करें, जिससे उनका बैंक अकाउंट खाली हो जाए. कभी भी अपने बैंक अकाउंट और ऑनलाइन बैंकिग की जानकारी फोन में सेव करके न रखें.

ऐसी गलती कभी न करें 

1. SBI ने कहा है कि अगर आप अपने मोबाइल में संवेदनशील बैंकिंग जानकारियां सेव करके रखते हैं तो ये जानकारियां लीक हो सकती हैं. 

2. इसके अलावा ATM कार्ड का बेहद सावधानी से इस्तेमाल करें, ATM नंबर, पासवर्ड और CVV की जानकारी किसी से भी शेयर न करें. अपना ATM किसी को भी इस्तेमाल नहीं करने दें. 

3. SBI ने अपने ग्राहकों से कहा है कि बैंकिंग के लिए पब्लिक इंटरनेट का इस्तेमाल कतई न करें. ये सुरक्षित नहीं है, इसमें आपकी निजी जानकारियां लीक होने का खतरा रहता है. इससे आपके साथ फ्रॉड भी हो सकता है और बैंक अकाउंट खाली हो सकता है.

Zee Business App: पाएं बिजनेसशेयर बाजारपर्सनल फाइनेंसइकोनॉमी और ट्रेडिंग न्यूजदेश-दुनिया की खबरें, देखें लाइव न्यूज़. अभी डाउनलोड करें ज़ी बिजनेस ऐप.

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें