SBI Kavach Personal Loan: स्‍टेट बैंक ऑफ इंडिया  (SBI) ने कोविड मरीजों के लिए एक यूनिक स्‍कीम 'कवच पर्सनल लोन' (Kavach Personal Loan) लॉन्‍च की है. इस स्‍कीम में कोविड मरीजों (COVID patient) को बिना कोलैटरल 5 लाख रुपये तक का सस्‍ता लोन मिल जाएगा.  SBI का कहना है कि बैंक ग्राहक यह पर्सनल लोन पांच साल के लिए ले सकेंगे. इसका मतलब कि अगर बैंक ग्राहक कोरोना इलाज के लिए इस स्‍कीम में लोन लेते हैं, तो उन्‍हें रिपेमेंट के लिए पांच साल का समय मिलेगा. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बैंक की ओर से जारी बयान के मुताबिक,  SBI कोरोना कवच लोन (SBI Kavach Personal Loan) ग्राहकों को अपनी या अपने परिवार के सदस्‍यों के कोविड इलाज के लिए मिलेगा. इस लोन में कोविड से जुड़े मेडिकल खर्चों का रिइम्‍बर्समेंट भी हो सकेगा. 

सिर्फ 8.5% देना है ब्‍याज

SBI की इस स्‍कीम के तहत ग्राहकों को 5 लाख रुपये तक का लोन 8.5 फीसदी सालाना ब्‍याज पर 60 महीने तक के लिए मिल रकेगा. इसमें तीन महीने का मॉरेटिरियम भी शामिल हैं. बैंक की तरफ से ग्राहकों को यह कोलेटरल फ्री पर्सनल लोन कैटेगरी में दिया जाएगा. इस कैटेगरी में एसबीआई सबसे सस्‍ता लोन दे रहा है. आमतौर पर अनसेक्‍योर्ड पर्सनल लोन की ब्‍याज दरें 10 से 16 फीसदी तक होती हैं. बैंक के चेयरमैन दिनेश खैरा ने 11 जून को यह स्‍कीम लॉन्‍च की. खैरा ने कहा कि इस स्‍कीम में कोरोना संकट के समय ग्राहकों को इलाज में आसानी होगी. 

कैसे कर सकते हैं अप्‍लाई?

कोरोना इलाज के लिए अगर लोन की जरूरत है तो सरकारी बैंक की ब्रांच में जाकर इसके लिए अप्‍लाई करना होगा. फिलहाल ऑनलाइन इस कैटेगरी में ऑनलाइन लोन अप्‍लाई करने की सुविधा नहीं है. बैंकर्स के मुताबिक, इस लोन के दो तरह से अप्‍लाई कर सकते हैं. पहला यह कि हॉस्पिटलाइजेशन के बाद अस्‍पताल के खर्चों का बिल लेकर बैंक ब्रांच जाना होगा.

बैंक आपकी भुगतान करने की क्षमता को देखते हुए लोन की रकम तय करेगा. दूसरा यह कि अस्‍पताल कोरोना मरीज के इलाज खर्च की एक अनुमानित रकम बताता है, जिसे बैंक के पास लेकर जाना होगा और लोन के लिए अप्‍लाई करना होगा. इसमें 25 हजार से 5 लाख रुपये तक का लोन बैंक दे सकते हैं. हालांकि, बैंक के पास लोन अप्रूव और रिजेक्‍ट करने का अधिकार होगा. 

 

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें

Zee Business App: पाएं बिजनेसशेयर बाजारपर्सनल फाइनेंसइकोनॉमी और ट्रेडिंग न्यूजदेश-दुनिया की खबरें, यहां देखेंं Zee Business Live, अभी डाउनलोड करें ज़ी बिजनेस ऐप.