भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने अपने ग्राहकों को जानकारी दी है कि ग्राहकों के बेहतर अनुभव के लिए बैंक अपनी UPI सेवा को 26 और 27 सितंबर को अपडेट करेगा. ऐसे में ग्राहकों को यूपीआई सेवा के इस्तेमाल में दिक्कत आ सकती है. बैंक ने ग्राहकों से अन्य डिजिटल बैंकिंग चैनलों के जरिए ट्रांजेक्शन की सलाह दी है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बैंक ने ग्राहकों से अपील की है कि वे ट्रांजेक्शन या अन्य तरह की बैंकिंग के लिए बैंक के अन्य डिजिटल चैनल जैसे SBIYONO, Yono light या नेट बैंकिंग सेवाओं का इस्तेमाल कर सकते हैं. इन सेवाओं पर बैंक की ओर से किए जा रहे अपग्रेडेशन का असर नहीं होगा.

अगर आपका भी देश के सरकारी बैंक SBI (State bank of india) में खाता है और आप अपने अकाउंट का बैलेंस पता लगाना चाहते हैं तो ऐसे 4 तरीके हैं जिनके जरिए आप घर बैठे ही खाते का बैलेंस (Check Account Balance) पता लगा सकते हैं. इसके साथ ही आप खाते का स्टेटमेंट भी घर बैठे डाउनलोड कर सकते हैं.

चार तरीकों में प्रमुख रूप से योनो एसबीआई ऐप (SBI App), एसबीआई ऑनलाइन (SBI Online), योनो लाइट एसबीआई (SBI Yono) और एसबीआई क्विक (SBI Quick) शामिल हैं. इन सभी के जरिए आप घर बैठे बैलेंस पता लगा सकते हैं.

SBI Yono से खाते का स्टेटमेंट ऐसे डाउनलोड करें

अपको अपने योनो ऐप पर लॉगिन करना होगा. लॉगिन करने के बाद नेविगेट टू अकाउंट पर क्लिक करना होगा. वहां पर अपने खाते को सलेक्ट करें और इसके बाद क्लिक करके अपने खाते के स्टेटमेंट को डाउनलोड कर सकेंगे.

नेट बैंकिंग के जरिए ऐसे मिलेगा स्टेटमेंट

अपने इंटरनेट बैंकिंग खाते में लॉगिन करें. इसके बाद My Accounts & Profile पर नेविगेट करे. बयहां आपको अकाउंट स्टेटमेंट दिखेगा. अब अपना खाता संख्या को सलेक्ट करें. इसके बाद कब से कब तक का स्टेटमेंट चाहिए वो सलेक्ट करें जिसमें View, print या स्टेटमेंट को डाउनलोड कर सकते हैं.

 

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें

एसबीआई क्विक से बैंकिंग हो गई और आसान

आपको एसबीआई क्विक के जरिए मिनी स्टेटमेंट मिल सकता है. इसके लिए आपको 092223866666 पर मिस्ड कॉल कर सकते हैं या फिर MSTMT टाइप करके इसी नंबर पर एसएमएस भेज सकते हैं.