SBI internet banking: ऑनलाइन बैंकिंग ट्रांजैक्शन आज बेहद अहम है. इससे घर बैठे आप कभी भी किसी भी तरह का ऑनलाइन ट्रांजैक्शन या फंड ट्रांसफर कर सकते हैं. अगर आप एसबीआई में हाल ही में अकाउंट ओपन कराया है लेकिन इंटरनेट बैंकिंग अभी तक एक्टिव नहीं हुआ है तो कोई बात नहीं. आप घर बैठे अपना इंटरनेट बैंकिंग एक्टिव कर सकते हैं. इसके लिए आपको कुछ प्रोसेस अपनाना होता है. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पहले ये जरूरी बात कर लें नोट

जब आप एसबीआई अकाउंट के साथ अपना इंटनेट बैंकिंग एक्टिव करने वाले हों तो पहले सुनिश्चित करें कि आपके सेविंग अकाउंट के साथ मोबाइल नंबर रजिस्टर्ड है. अगर ऐसा नहीं है तब आप घर बैठे इंटरनेट बैंकिंग सर्विस एक्टिव नहीं कर सकेंगे. फिर इसके लिए आपको अपने बैंक की शाखा में जाना होगा.  

इंटरनेट बैंकिंग को ऐसे करें एक्टिव 

  • एसबीआई की ऑफिशियल वेबसाइट www.onlinesbi.com पर विजिट करें. 
  • होम पेज खुलने पर PERSONAL BANKING में मौजूद New User Registration/ पर क्लिक करें
  • क्लिक करते ही एक पॉप अप आएगा, इसमें आपसे कहा जाएगा कि अगर बैंक से आपको इंटरनेट बैंकिंग एक्टिव करने के लिए प्री-प्रिंटेड किट मिला है तो आप आगे न बढ़ें. अगर किट नहीं मिला है तो OK बटन को क्लिक करें.
  • इस पर खुले नए पेज पर New User Register के साथ Next पर क्लिक करें.
  • अब नए पेज पर आपसे बैंक डिटेल मांगी जाएगी. इसमें आपको बैंक अकाउंट नंबर, CIF नंबर, ब्रांच कोड, कंट्री, बैंक अकाउंट के साथ रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर की जानकारी देनी होगी. फिर Facility Required सेक्शन में जाकर दिए गए तीन तरह के ट्रांजेक्शन ऑप्शन में किसी एक को सलेक्ट करना है और कैप्चा डालकर Submit बटन क्लिक करना होता है. 

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

  • ऐसा करने पर आपके मोबाइल फोन पर वन टाइम पासवर्ड (OTP) आता है, इसे देना होता है. इसके बाद आपको अपनी यूजर आईडी और पासवर्ड तय करने होते हैं. सफलतापूर्वक प्रक्रिया के बाद आप एसबीआई के नेट बैंकिंग प्लेटफॉर्म पर रजिस्टर हो जाते हैं. अब आप एसबीआई नेट बैंकिंग में लॉग इन कर इसका इस्तेमाल कर सकते हैं.