Important Institutions by RBI: भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने मंगलवार को कहा कि पब्लिक सेक्टर के भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) के साथ प्राइवेट सेक्टर के आईसीआईसीआई बैंक और एचडीएफसी बैंक घरेलू लेवल पर सिस्टम के हिसाब से महत्वपूर्ण बैंक (डी-एसआईबी) या संस्थान बने हुए हैं. पीटीआई की खबर के मुताबिक, ये संस्थान इतने महत्वपूर्ण हैं कि इनकी विफलता का देश की अर्थव्यवस्था पर व्यापक असर पड़ेगा.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

संकट के समय सरकार से समर्थन की उम्मीद 

खबर के मुताबिक, इन बैंकों को महत्वपूर्ण माना जाता है और ये इतने अहम होते हैं कि इनके विफल होने पर देश की अर्थव्यवस्था (Indian Economy) पर व्यापक असर पड़ सकता है. इस विचार के आधार पर इन बैंकों के लिए संकट के समय सरकार से समर्थन की उम्मीद होती है. इस धारणा के चलते इन बैंकों को वित्तपोषण बाजार में कुछ फायदे मिलते हैं.

अतिरिक्त साझा इक्विटी पूंजी 

रिजर्व बैंक (reserve Bank of India) ने एक बयान में कहा कि भारतीय स्टेट बैंक (sbi), आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank) और एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank) घरेलू स्तर पर पूरी सिस्टम के हिसाब से महत्वपूर्ण बैंक बने हुए हैं. यह साल 2020 की डी-एसआईबी (D-SIB) की लिस्ट के समान संरचना के तहत है. डी-एसआईबी के लिए अतिरिक्त साझा इक्विटी पूंजी (टियर 1) जरूरत को 1 अप्रैल, 2016 से फेज वाइज लागू किया गया और 1 अप्रैल, 2019 से पूरी तरह से प्रभावी हो गया. अतिरिक्त सीईटी1 जरूरत पूंजी संरक्षण बफर के अलावा होगी.

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

31 मार्च 2021 तक के आंकड़ों पर आधारित

भारतीय रिजर्व बैंक ने साल 2015 और साल 2016 में एसबीआई और आईसीआईसीआई बैंक को डी-एसआईबी की कैटेगरी में शामिल किया था. मार्च, 2017 की स्थिति के मुताबिक, बैंकों से हासिल आंकड़ों के आधार पर एचडीएफसी बैंक को भी डी-एसआईबी की कैटेगरी में शामिल किया गया. मौजूदा अपडेट बैंकों से 31 मार्च, 2021 को हासिल आंकड़ों के आधार पर है.