देश के सबसे बड़े बैंक SBI ने अपनी कॉरपोरेट पहुंच बढ़ाने के लिए भारत की सबसे बड़ी एफएमसीजी कंपनी हिंदुस्तान यूनिलीवर (HUL) के साथ गठजोड़ का ऐलान किया है. बैंक के मुताबिक कंपनियों के साथ उसके रिश्ते अब केवल कर्ज देने तक ही सीमित नहीं रह हैं बल्कि उससे आगे भी बढ़े हैं. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इस पार्टनरशिप में SBI कंपनी के छोटे रिटेलरों को डिजिटल पेमेंट और फाइनेंसिंग सॉल्‍यूशन मुहैया कराएगा. इसके तहत बैंक UPI बेस्‍ड पेमेंट और PoS के जरिए सॉल्‍यूशन मुहैया कराएगा. साथ ही बैंक 50 हजार रुपए की Overdraft facility देगा. इससे HUL के रिटेलर्स और डिस्ट्रिब्‍यूटर्स को काफी मदद मिलेगी.

SBI के चेयरमैन रजनीश कुमार के मुताबिक नई प्‍लानिंग में कॉरपोरेट जगत की सभी तरह की जरूरतों को पूरा करना शामिल है. इसमें बैंक कंपनी की मदद करेगा. बैंक कंपनी की सप्‍लाई चेन, डिस्ट्रिब्‍यूटर और कर्मचारियों की जरूरतों को भी देखेगा. 

कुमार के मुताबिक कॉरपोरेट जगत के साथ हमारे संबंध महज लोन देने तक ही सीमित नहीं है बल्कि उससे भी बढ़कर हैं. पिछले कुछ साल में हमने फोकस बदला है. कॉरपोरेट के पास एक बड़ा नेटवर्क होता है, जिसमें सप्‍लाई चेन, Logistics और उनके अपने कर्मचारी शामिल होते हैं. हिंदुस्तान यूनिलीवर के साथ गठजोड़ इसी दिशा में उठाया गया एक कदम है.

एसबीआई के प्रबंध निदेशक (एमडी) दिनेश कुमार खारा ने कहा कि SBI ने बैंकिंग और वित्तीय जरूरतों समेत बड़े लोन ग्राहकों का समर्थन करने के लिये अब एक ‘कॉरपोरेट रिजॉल्‍यूशन ग्रुप’ बनाया है. 

Zee Business Live TV

समूह को बैंकिंग के अलावा अन्य जरूरतों को लेकर आने वाले कॉरपोरेट्स के लिए वन-स्टॉप विंडो के रूप में कार्य करने के लिए डिजाइन किया गया है. बैंक बोर्ड ब्यूरो ने हाल ही में रजनीश कुमार की जगह लेने के लिए दिनेश कुमार खारा का चयन किया है.