देश का सबसे बड़ा बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) अपने कस्टमर्स के लिए इस त्योहार खुशियां लेकर आया है. एसबीआई आगामी 1 सितंबर से बेहद सस्ती दर पर कस्टमर्स को होम लोन उपलब्ध कराएगा. इस होम लोन में सबसे खास यह है कि इस लोन पर लगने वाला ब्याज रेपो रेट से लिंक्ड होगा. यानी जब आरबीआई अपनी नीतिगत दर यानी रेपो रेट में जितनी कमी या बढ़ोतरी करेगा तो आपके होम लोन पर भी उतना ही असर होगा. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सबसे सस्ता होम लोन

एसबीआई इस साल त्योहार में कस्टमर्स को सिर्फ 8.05 प्रतिशत पर होम लोन देने जा रहा है. एसबीआई की तरफ से की गई ट्विट के मुताबिक, अच्छी खबर एसबीआई के पुराने होम लोन कस्टमर के लिए भी है, क्योंकि यह ब्याज दर उनके लोन पर भी लागू होगा. कस्टमर एसबीआई के होम लोन के लिए टोल फ्री नंबर 1800 11 2018 पर संपर्क कर सकते हैं या मोबाइल के मैसेज बॉक्स में जाकर Home टाइप कर इसे 567676 पर भेज सकते हैं, इससे आपको कॉल बैक आएगा. कस्टमर को इस लोन में किसी भी तरह का हिडन कॉस्ट नहीं देना है.

एसबीआई के होम लोन में होगी यह सुविधा

1 सितंबर 2019 से रेपो रेट लिंक्ड इस होम लोन में एसबीआई अपने ग्राहकों को कई सारी सुविधाएं भी दे रहा है. इसमें कस्टमर लंबे समय के लिए भी लोन ले सकते हैं. कस्टमर को इसमें प्रोसेसिंग फीस बेहद कम देना है. इसके अलावा बैंक कस्टमर से लोन के प्रीपेमेंट पर कोई पेनाल्टी भी नहीं देनी पड़ेगी. सबसे बड़ी राहत यह भी होगी कि लोन पर ब्याज हर रोज घटती हुई राशि पर लागू होगी.

सरकारी कर्मचारियों के लिए स्पेशल डिस्काउंट

एसबीआई केंद्र सरकार और राज्य सरकारों के कर्मचारियों को इस होम लोने पर स्पेशल डिस्काउंट देगा. इसमें होम लोने के लिए लगने वाला प्रोसेसिंग फीस पूरी तरह से माफ होगा. साथ ही लोन 75 साल तक के लिए होम लोन ले सकते हैं. एसबीआई ने सरकारी कर्मचारियों के लिए यह सुविधा खासतौर पर शुरू की है.