SBI Fixed Deposit Interest Rates: भारतीय स्टेट बैंक (SBI) के करोड़ो कस्टमर्स के लिए अच्छी खबर है. बैंक ने 2 करोड़ रुपये या उससे अधिक के अपने बल्क टर्म डिपॉजिट पर ब्याज दरों को बढ़ा दिया है. बैंक ने दरों में 20 से 50 बेसिस प्वाइंट्स तक का इजाफा किया है.

10 मार्च से नई दरें लागू

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बैंक ने 211 दिन से लेकर 1 साल तक के टर्म डिपॉजिट पर ब्याज दरों को 3.1  से बढ़ाकर 3.30 फीसदी कर दिया है. इसी तरह 1 साल से लेकर 10 साल तक के विभिन्न बल्क टर्म डिपॉजिट पर ब्याज दरों को 3.10 से बढ़ाकर 3.60 कर दिया गया है. भारतीय स्टेट बैंक ने अपने ऑफिशियल वेबसाइट पर बताया कि ये नई ब्याज दरें 10 मार्च, 2022 से लागू हो गई हैं. 

सीनियर सिटीजन को भी होगा फायदा

SBI अपने सीनियर सिटीजन कस्टमर्स को भी इसका लाभ देगी. बैंक ने 211 दिन से लेकर 1 साल तक के टर्म डिपॉजिट पर ब्याज दरों को 3.60  से बढ़ाकर 3.80 फीसदी कर दिया है. इसी तरह 1 साल से लेकर 10 साल तक के विभिन्न बल्क टर्म डिपॉजिट पर ब्याज दरों को 3.60 से बढ़ाकर 4.10 कर दिया गया है.

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

 

रिन्युअल पर भी मिलेगा फायदा

SBI ने बताया कि इन नई FD दरों का लाभ नई डिपॉजिट कराने के साथ ही पुरानी डिपॉजिट को रिन्यू कराने पर भी मिलेगा. इसके साथ ही मैच्योरिटी के पहले FD निकालने पर 1 फीसदी पेनल्टी के देने होंगे.