त्योहारों में आपकी घर खरीदने की योजना है और आप भारतीय स्टेट बैंक (SBI) से होम लोन लेने की योजना बना रहे हैं तो आपके लिए ये जानना बेहद जरूरी है कि है कि SBI ने होम लोन पर प्रोसेसिंग फीस वसूलने का फैसला लिया है. बैंक ने हाल ही में अपने सेविंग खातों और FD पर ब्याज दरों को घटाने का फैसला लिया था. बैंक के इन कदमों से आने वाले दिनों में ग्राहकों की जेब पर बोझ बढ़ेगा.

कई तरह के लोन पर लगायी गई प्रोसेसिंग फीस
SBI ने सिर्फ होम लोन पर ही प्रोसिंग फीस नहीं लगई है. बल्कि बैंक ने अपने टॉप अप प्लान्स, कॉरपोरेट और बिल्डर्स तक को​ दिए जाने वाले लोन पर प्रोसेसिंग फीस लगाने का फैसला लिया है. SBI ने ये फैसला ऐसे समय में लिया है जब रिजर्व बैंक (RBI) नीतिगत ब्याज दरों (Policy Rate) में कटौती की है. और सभी बैक RBI की नीति के अनुसार अपनी ब्याज दरों में कमी कर रहे हैं.
 
खत्म हो जाएगा ये ऑफर
बैंक ने पहले त्योहारों के सीजन में प्रोसेसिंग फीस माफ करने का फैसला लिया था. लेकिन बैंक ने अब अपना ये ऑफर 16 अक्तूबर से खत्म करने का फैसला लिया है. 16 अक्टूबर के बाद पूरी प्रोसेसिंग फीस ली जाएगी.
 
कितनी देनी होगी प्रोसेसिंग फीस

SBI के अनुसार ग्राहकों से प्रोसेसिंग फीस के तौर पर कुल अमाउंट का 0.4 फीसदी प्रोसेसिंग फीस के तौर पर वसूला जा सकता है. यह शुल्क 10 हजार रुपये से लेकर 30 हजार रुपये होगा. वहीं बिल्डर को पांच हजार रुपये का फ्लैट चार्ज देना होगा.