SBI Doorstep Banking: बैंकिंग सर्विस पहले के मुकाबले दिन-प्रतिदिन एडवांस होते जा रही है. आज के समय में बैंक अपने कस्टमर्स को ज्यादातर काम ऑनलाइन करने की सुविधा देते हैं. इसके बावजूद कुछ काम ऐसे होते हैं, जो घर बैठे नहीं हो सकता है. जैसे कैश निकालना या बैंक में कोई जरूरी डॉक्यूमेंट जमा करना. लेकिन बैंक ने अपने सीनियर सिटीजन और दिव्यांग कस्टमर्स को ध्यान में रखते हुए इन सर्विसेज के लिए भी डोरस्टेप बैंकिंग (Doorstep Banking) की शुरुआत कर दी है. हालांकि आम तौर पर इन सर्विसेज के लिए आपको कुछ सर्विस चार्ज देना होता है. लेकिन भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने अपने दिव्यांग कस्टमर्स को इस सर्विस चार्ज से राहत देने का ऐलान किया है. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

एसबीआई (SBI) ने एक ट्वीट कर कहा, "आपके दरवाजे पर एसबीआई! दिव्यांग कस्टमर्स के लिए SBI एक महीने में तीन बार मुफ्त 'डोर स्टेप बैंकिंग सेवाएं' प्रदान करने के लिए तैयार है."

 

एक महीने में मिलेगी 3 फ्री सर्विस

एसबीआई ने बताया कि उसके दिव्यांग कस्टमर्स को एक महीने में तीन बार डोरस्टेप बैंकिंग सर्विस बिल्कुल मुफ्त ( Free Doorstep Banking) मिलेगी. इसके बाद अगर आप आगे सर्विस लेते हैं, तो आपको चार्ज देना होगा. 

मिलती हैं ये सुविधाएं

भारतीय स्टेट बैंक (SBI) के डोरस्टेप बैंकिंग सर्विसेज (DSB) में कस्टमर्स को कई सारी सुविधाओं का लाभ मिलता हैं. बैंक अपने कस्टमर्स के लिए कई सारी ब्रांच में यह सुविधा 2018 से मिल रही है.

  • कैश पिकअप
  • कैश डिलिवरी
  • चेक पिकअप 
  • चेक रिक्विजिशन स्लिप पिकअप
  • फॉर्म 15H पिकअप
  • डिलिवरी ऑफ ड्रॉफ्ट्स
  • डिलिवरी ऑफ टर्म डिपॉजिट
  • लाइफ सर्टिफिकेट पिकअप
  • केवाईसी डॉक्यूमेंट पिकअप

घर बैठे मिलेगा 20 हजार रुपये तक कैश

SBI की Doorstep Banking सुविधा के जरिए आप मिनिमम 1,000  रुपए और मैक्सिमम 20,000 रुपए तक घर बैठे मंगाए जा सकते हैं. लेकिन ध्यान रखें कि कैश विड्रॉल की सुविधा के लिए आपके अकाउंट में पर्याप्त बैलेंस होना जरूरी है. ऐसा न होने पर आपका ट्रांजैक्शन कैंसिल हो जाएगा.  

डोरस्टेप बैंकिंग (SBI Doorstep Banking) की खासियत

  • इसके लिए होम ब्रांच में रजिस्ट्रेशन कराना होगा.
  • जब तक कॉन्टैक्ट सेंटर पर ये सुविधा पूरी नहीं हो जाती तब तक होम ब्रांच में ही इसके लिए आवेदन करना होगा. 
  • पैसे जमा करने और निकालने दोनों की अधिकतम सीमा रोजाना 20 हजार रुपये है.         
  • सभी Non-financial transactions के लिए सर्विस चार्ज 60 रुपये+जीएसटी जबकि financial transactions के लिए ये 100 रुपये+जीएसटी है. 
  • पैसा निकालने के लिए चेक और withdrawal form के साथ ही पासबुक की भी जरूरत होगी.