देश के सबसे बड़े बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) ने जमा पर ब्याज घटाने का फैसला किया है. बैंक के मुताबिक 1 अगस्त से जमा पर घटे हुई ब्याज की नई दरें लागू होंगी. इससे बैंक में FD कराने वालों की कमाई घटेगी. लेकिन जो लोन लेना चाहते हैं उनके लिए आगे सस्ते कर्ज़ की गुंजाइश पैदा हो सकती है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

स्टेट बैंक के ब्याज दरें घटाने का मतलब है कि जिन बैंकों के पास पर्याप्त नकदी है, वो भी आने वाले दिनों में जमा पर और कम ब्याज देने वाली स्कीम ला सकते हैं. रिजर्व बैंक के बार-बार ब्याज दरें घटाने के बावजूद भी बैंक अब तक कर्ज़ सस्ता करने में हिचकिचाते थे. दलील होती थी कि जमा पर ज्यादा ब्याज देना पड़ रहा है. ऐसे में जब तक जमा की लागत नहीं कम होती, कर्ज़ सस्ता करना कठिन होगा. 

(रॉयटर्स)

सरकार ने भी छोटी बचत योजनाओं पर जुलाई सितंबर तिमाही के लिए ब्याज दर घटाया था. रिजर्व बैंक की अगले महीने की क्रेडिट पॉलिसी में भी ब्याज दरों में फिर से कटौती की उम्मीद की जा रही है. अभी हाल में निजी क्षेत्र के एचडीएफसी बैंक ने भी जमा पर ब्याज दरों में कटौती की थी. आशंका है कि अभी और कई बैंक भी ब्याज दरों में कटौती कर सकते हैं.