SBI Home Loan Festive Bonanza: स्‍टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) ने होम लोन (Home Loan) कस्‍टमर्स के लिए फेस्टिव बोनांजा पेश किया है. फेस्टिव सीजन में होम बॉयर्स को आसानी से लोन उपलब्‍ध कराने के लिए SBI ने क्रेडिट स्‍कोर लिंक्‍ड होम लोन (credit score linked home loans) ऑफर किया है. इसमें कस्‍टमर्स को महज 6.70 फीसदी सालाना के शुरुआती ब्‍याज दर पर होम लोन मिल जाएगा, जिसमें लोन अमाउंट की कोई लिमिट नहीं होगी. एसबीआई ने होम लोन के लिए प्रोसेसिंग फीस में पूरी तरह छूट दे दी है. SBI पहले 75 लाख से ज्‍यादा का होम लोन 7.15 फीसदी सालाना ब्‍याज पर दे रहा था, लेकिन अब यह 6.70 फीसदी पर मिल सकता है. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

क्रे‍डिट स्‍कोर लिंक्‍ड लोन का मतलब यह कि जिस कस्‍टमर का क्रेडिट स्‍कोर जितना अच्‍छा होगा, उसके लिए होम लोन उतना ही सस्‍ता पड़ेगा. SBI की ओर से जारी बयान के मुताबिक यह अपनी तरह का पहला इनीशिएटिव है. बैंक ने कहा है कि होम लोन बैलेंस ट्रांसफर कराने वाले कस्‍टमर्स पर भी यही ब्‍याज दरें लागू होंगी.

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

लोन अमाउंट की लिमिट नहीं

SBI के मुताबिक, पहले 75 लाख रुपये से ज्‍यादा के होम लोन के लिए ब्‍याज दरें 7.15 फीसदी से शुरू थी. अब इस फेस्टिव ऑफर के बाद कस्‍टमर कितना भी होम लोन अमाउंट कम से कम 6.70 फीसदी सालाना ब्‍याज पर ले सकते हैं. इस तरह 75 लाख से ज्‍यादा के होम लोन कस्‍टमर्स को 45 बेसिस प्‍वाइंट यानी 0.45 फीसदी की बचत होगी. अमाउंट के आधार पर देखें तो इस ऑफर के बाद 30 साल के लिए 75 लाख के लोन पर 8 लाख से ज्‍यादा ब्‍याज की बचत होगी.

सैलरीड और नॉन-सैलरीड दोनों के लिए एक रेट

SBI ने एक और बड़ी राहत होम लोन कस्‍टमर्स को दी है. बैंक ने अब सैलरीड और नॉन-सैलरीड के लिए ब्‍याज दरों के बीच का अंतर खत्‍म कर दिया है. पहले नॉन-सैलरीड होम लोन कस्‍टमर को सैलरीड कस्‍टमर के मुकाबले 15 बेसिस प्‍वाइंट यानी 0.15 फीसदी ब्‍याज देना पड़ता था. अब क्रेडिट स्‍कोर लिंक्‍ड ऑफर में दोनों ही कैटेगरी के शुरुआती ब्‍याज दर 6.70 फीसदी ही होगी. त्‍योहारी सीजन को देखते हुए SBI ने होम लोन कस्‍टमर्स के लिए प्रोसेसिंग फीस पूरी तरह माफ कर दिया है. अब कस्‍टमर को अपनी होम लोन फाइल की प्रोसेसिंग के लिए कोई चार्ज नहीं देना है.