कई बैंकों ने हाल फिलहाल में अलग-अलग तरह के लोन पर इंटरेस्ट रेट (MCLR) में बढ़ोतरी की है. रविवार यानी 15 जनवरी को सार्वजनिक क्षेत्र के स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने लेंडिंग रेट्स (SBI MCLR hike) में 10 बेसिस प्वाइंट्स की बढ़ोतरी की. आज कोटक महिंद्रा बैंक और फेडरल बैंक ने इंटरेस्ट रेट (Federal Bank MCLR) में 10 से 30 बेसिस प्वाइंट्स की बढ़ोतरी की है. फेडरल बैंक ने सभी लोन अवधि के लिए फ्लैट 20 बेसिस प्वाइंट्स की बढ़ोतरी की है, जबकि कोटक महिंद्रा बैंक ने अलग-अलग अवधि के लोन (Kotak Mahindra Bank MCLR) के लिए इंटरेस्ट में 10-30 बेसिस प्वाइंट् की बढ़ोतरी की है. नई दर आज से ही लागू है. MCLR में बढ़ोतरी के कारण होम लोन, कार लोन समेत अन्य तरह के लोन पर इंटरेस्ट बढ़ जाएगा और हर महीने जाने वाली EMI का बोझ भी बढ़ जाएगा.

Federal Bank MCLR

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बैंक की वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के मुताबिक, फेडरल बैंक ने ओवरनाइट MCLR को बढ़ाकर 8.95 फीसदी कर दिया है. एक महीने का एमसीएलआर अब 9 फीसदी, तीन महीने का एमसीएलआर 9.05 फीसदी, छह महीने का एमसीएलआर 9.15 फीसदी और एक साल का लोन रेट 9.20 फीसदी हो गया है. बेस रेट 9.63 फीसदी है.

 

Kotak Mahindra Bank MCLR

कोटक महिंद्रा बैंक की वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के मुताबिक, ओवरनाइट MCLR अब 8.15 फीसदी, एक महीने का एमसीएलआर 8.40 फीसदी, तीन महीने का 8.55 फीसदी, छह महीने का 8.75 फीसदी, एक साल का 8.95 फीसदी, दो साल का 9 फीसदी और तीन साल का एमसीएलआर बढ़कर अब 9.15 फीसदी हो गया है.

 

SBI Hiked MCLR

SBI की वेबसाइट के अनुसार, एमसीएलआर में बढ़ोतरी केवल एक साल की अवधि में की गई है. 1 साल का एमसीएलआर 0.10% बढ़कर 8.40 हो गया है.  ओवर नाइट एमसीएलआर 7.85%, एक से 3 महीने का एमसीएलआर 8%, 6 महीने का एमसीएलआर 8.30%, 2 साल का एमसीएलआर 8.50% और 3 साल का एमसीएलआर 8.60% पर बरकरार है.

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें