SBI: देश का सबसे बड़ा सरकारी बैंक भारतीय स्टेट बैंक (SBI) पेंशनधारकों और वरिष्ठ ग्राहकों को सहूलियत देने के लिए बैंकिंग प्रतिनिधि या ग्राहक सेवा केंद्र पर आंखों की पुतलियों के जरिए पहचान की सुविधा (Iris Scanner) उपलब्ध कराने की संभावनाओं पर गौर कर रहा है. बैंक मित्र के पास ही ‘आइरिस स्कैनर’ की सुविधा मिल जाने से वरिष्ठ ग्राहकों को बैंक शाखा जाने की जरूरत नहीं रह जाएगी. वे अपने नजदीकी 'बैंक मित्र' केंद्र से ही पेंशन निकाल पाएंगे.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

एसबीआई ने शुक्रवार को एक बयान में कहा कि वह अपने 'बैंक मित्र' संचालकों के पास ‘आइरिस स्कैनर’ (Iris Scanner) लगाने के विकल्प का परीक्षण कर रहा है. इससे वरिष्ठ ग्राहकों और पेंशनधारकों की चुनौतियों में कमी आएगी. ‘आइरिस स्कैनर’ की मदद से किसी व्यक्ति की आंखों की पुतलियों के जरिये पहचान की पुष्टि की जा सकती है.

ये भी पढ़ें- आपके पास भी है मारुति की कार? कंपनी ने इस मॉडल की 7213 गाड़ियों को किया रिकॉल, बताई ये वजह

एक घटना ने बदल दी पूरी रणनीति

हाल ही में ओडिशा के नवरंगपुर जिले में एक बुजुर्ग महिला अपनी पेंशन निकालने के लिए बैंक मित्र के पास गई थीं लेकिन अंगुलियों की पुष्टि नहीं हो पाने से उन्हें काफी समस्या का सामना करना पड़ा था. बैंक ने कहा कि इस तरह की स्थिति से बचने के लिए आइरिस स्कैनर (Iris Scanner) लगाने की संभावनाएं तलाशी जा रही हैं.

खुशखबरी! जीरो फीसदी ब्याज पर मिलता रहेगा लोन, सरकार ने 1 साल और बढ़ाई इस स्कीम की अवधि

यह घटना 17 अप्रैल, 2023 की है. जो कि SBI के झारीगांव ब्रांच से जुड़ा हुआ है. ब्रांच अधिकारियों ने कहा कि बुजुर्ग का अंगूठा टूटने की वजह से फिंगर मैच नहीं हो रहा. इसलिए पेंशन के लिए बुजुर्ग महिला ने कड़ी धूप में नंगे पांव कई किलोमीटर का सफर पूरा किया. SBI ने कहा कि पीड़ित सूर्यो हरिजन को बैंक एक व्हीलचेयर भी देगा.

ये भी पढ़ें- शहद का बिजनेस और मधुमक्खी पालन करने वालों के लिए बड़ा मौका, सरकार करेगी मदद, 20 मई रजिस्ट्रेशन की अंतिम तारीख

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

(भाषा इनपुट के साथ)