SBI Doorstep Banking: कोरोना महामारी के बाद हर बैंक यह कोशिश कर रहा है उसके कस्टमर्स को जरूरी सुविधाएं मिलने में कोई दिक्कत न हो. बैंको की यह भी कोशिश रहती है कि ग्राहकों को घर पर ज्यादा-से-ज्यादा सुविधाएं मिल सके. इसे देखते हुए कई बैंक डोरस्टेप बैंकिंग की सुविधा दे रहे हैं. वहीं स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) भी अपने ग्राहकों को ये सुविधा मुहैया करा रहा है. इसके तहत बैंक तीन तरह की सर्विस दे रहा है जिसमें पिकअप सर्विसेज, डिलिवरी सर्विसेज और दूसरी सर्विसेज शामिल हैं.  

पिकअप सर्विसेज में चेक, ड्राफ्ट, पे ऑर्डर्स, नया चेकबुक, नया चेकबुक रिक्वेजेशन स्लिप (new cheque book requisition slips) , IT चालान और स्टैंडिंग इंस्ट्रक्शन्स रिक्वेस्ट शामिल हैं. डिलिवरी सर्विसेज में ड्राफ्ट्स, पे ऑर्डर, टर्म डिपॉजिट रसीद (term deposit receipts), अकाउंट स्टेटमैंट (account statement), टीडीएस/ फॉर्म-16 सर्टिफिकेट और गिफ्ट कार्ड शामिल हैं. वहीं दूसरी सेवाओं में पैसे निकालना (cash withdrawal) और पेंशनर्स के लिए डिजिटल लाइफ सर्टिफिकेट शामिल है. 

Zee Business App: पाएं बिजनेसशेयर बाजारपर्सनल फाइनेंसइकोनॉमी और ट्रेडिंग न्यूजदेश-दुनिया की खबरें, यहां देखेंं Zee Business Live, अभी डाउनलोड करें ज़ी बिजनेस ऐप.