भारतीय स्टेट बैंक (SBI)  देश का सबसे बड़ा सरकारी बैंक और मनी लेंडर है. साथ ही ये बैंक अपने ग्राहकों को हर तरह के बैंक सर्विस देता है. लेकिन, क्या आप जानते हैं SBI अपने करोड़ों अकाउंटहोल्डर्स से चार्ज वसूलता है. दरअसल, बैंक अपने ग्राहकों पर पैसे डिपॉजिट करने से लेकर विड्रॉल तक शुल्क लगाता है. बैंक ने एक तय लिमिट बनाई हुई है, उसके बाद अगर किसी ने बैंक में अपने अकाउंट में पैसा डिपॉजिट किए या विड्रॉल तो यह शुल्क देना पड़ता है. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इसके अलग अगर भी एसबीआई अपने ग्राहकों पर पेनाल्टी भी लगाता है. इसी बीच अगर अकाउंटहोल्डर्स कोई भी गलती करते हैं, तो उन्हें पैनाल्टी भरनी पड़ सकती है. इसी बीच अगर आपके पास भी एसबीआई का बैंक अकाउंट  है, तो इन बातों का जरूर रखें. 

एसबीआई के अनुसार 1 अक्टूबर 2019 के बाद से अगर किसी ने ऊपर बताई सीमा से ज्यादा बार अकाउंट से पैसा निकाला तो 50 रुपये का चार्ज लगाया जा रहा है. वहीं इस चार्ज पर जीएसटी भी आपको ही देना होगा.

इसके अलावा अगर आपका मिनिमम मंथली बैलेंस 75 फीसदी के नीचे चला जाता है तो आपको 15 रुपये पेनाल्टी के साथ जीएसटी देना होगा.

एसबीआई 1 अक्टूबर 2019 से पैसे जमा करने पर पेनाल्टी वसूल कर रहा है. बैंक सेविंग अकाउंट में महीने में केवल 3 बार ही पैसे फ्री में डिपॉजिट करने की छूट देता है. अगर आप इससे ज्यादा बार पैसे जमा किए तो आप पर चार्ज लगता है. यह चार्ज भी 50 रुपये प्रति ट्रांजेक्शन यानी हर जमा पर लगाया जाता है. इसके अलावा इस 50 रुपये पर आपको जीएसटी भी देना होगा.

एसबीआई ने होम ब्रांच के अलावा अगर दूसरे किसी ब्रांच में पैसे डिपॉजिट करने के नियम भी बदले हैं. 1 अक्टूबर 2019 से लोग होम ब्रांच के बाहर की ब्रांच में 1 दिन में अपने अकाउंट में 2 लाख रुपये से ज्यादा डिपॉजिट नहीं सकते हैं. अगर ऐसा करते है तो उनको बैंक मैनेजर से विशेष इजाजत लेनी होती है.

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें

अगर आपके बैंक अकाउंट में एवरेज मंथली बैलेंस 25000 रुपये तक है, तो आप केवल 3 बार ही फ्री में अकाउंट से पैसे निकाल सकते हैं. वहीं अगर आपके एसबीआई बैक अकाउंट में एवरेज मंथली बैलेंस 25000 रुपये से लेकर 50000 रुपये तक है, तो आप महीने में 10 बार अकाउंट से फ्री में पैसा निकाल सकते हैं. वहीं 50000 रुपये से लेकर 1 लाख रुपये तक एवरेज बैलेंस होने पर आप 15 बार फ्री में पैसा निकाल सकते हैं. इसके अलावा अगर आपके एसबीआई बैंक खाते में 1 लाख रुपये से ज्यादा का एवरेज बैलेंस है, तो आप चाहे जितनी बार चाहें पैसे निकाल सकते हैं.