SBI Customers Alert: एसबीआई ने अपने ग्राहकों के लिए एक जरूरी सूचना जारी की है. अगर आपका इसमें अकाउंट है, तो ये खबर आपके लिए है. SBI ने ट्वीट कर बताया कि उनकी कुछ सर्विसेज को 16 जुलाई और 17 जुलाई को थोड़े समय के लिए बंद किया जाएगा. ऐसे में कस्टमर्स कुछ समय के लिए सर्विसेस (Net Banking Services) का इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे. एसबीआई (SBI Services Affected) ने ट्वीट कर कहा कि अगर आपको कोई जरूरी लेनदेन करने हैं तो आप तुरंत निबटा लें. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

दरअसल एसबीआई की तरफ से जारी किए गए समय में मेंटेनेंस एक्टिविटी (Maintenance Activity) के कारण बैंक की कई सर्विसेज बंद रहेंगी. इसमें इंटरनेट बैंकिंग (Internet Banking), योनो (YONO), यूपीआई (UPI) और योनो लाइट (YONO Lite) की सर्विसेज शामिल हैं. दरअसल बैंक ने साझा किया है कि ग्राहकों को डिजिटल पेमेंट (Digital payment) में कोई दिक्कत न हो, इसके लिए बैंक अप्रेगेडेशन का काम करेगा. अगर आप भी SBI कस्टमर हैं तो तारीख और टाइम नोट कर लें. 

कब तक बंद रेहगी सर्विस सर्विसेस बंद

SBI के मुताबिक, 16 जुलाई रात 10:45 से लेकर 17 जुलाई दिन सुबह 1 बजकर 15 मिनट के बीच बैंक मेंटेनेंस एक्टिविटी होगी. इस दौरान दो घंटे 30 मिनट के लिए इंटरनेट बैंकिंग का सुविधाओं का फायदा ग्राहकों को नहीं मिलेगा.

SBI की YONO सर्विस

बता दें YONO एक इंटिग्रेटेड डिजिटल बैंकिंग (Digital Banking) प्लेटफॉर्म है. इसमें यूजर्स को Financial Services समेत फ्लाइट, ट्रेन, बस और टैक्सी बुकिंग, ऑनलाइन शॉपिंग या मेडिकल बिल पेमेंट जैसी दूसरी सर्विसेस की सुविधा मिलती है. Android और iOS दोनों स्मार्टफोन पर YONO को आसानी से चलाया जा सकता है.

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें