देश में बड़ रहे ऑनलाइन स्कैम (Online Scams) को देखते हुए एसबीआई (State Bank of India) ने सभी ग्राहकों के लिए सेफ्टी टिप्स शेयर किए है. जिनके जरिए यूजर्स अपने अकाउंट और ऑनलाइन बैकिंग (Online Banking) को सेफ बना सकते है. बैंक ने ये जानकारी ट्वीट करके शेयर की है. बैंक के ट्वीट के मुताबिक, यूजर्स को स्कैम और ऑनलाइन हैकिंग (Online Hacking) से सावधान रहने के लिए अलर्ट किया गया है, साथ अपनी कोई भी पर्सनल डेटा या जानकारी इंटरनेट पर शेयर करने से बचें. इसी के साथ वीडियो के जरिए SBI ने बताया है की सुरक्षित रहने के लिए इन सिंपल तरिकों का इस्तेमाल करें.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ऑनलाइन स्कैमिंग और फिशिंग एक तरीके के इंटरनेट थेफ्ट है. इसका इस्तेमाल यूजर्स की पर्सनल, फाईनेंनशियल डिटेल्स जैसे- बैंक अकाउंट नंबर, नेट बैंकिंग पासवर्ड, क्रेडिट कार्ड नंबर, पर्सनल आइडेंटिफिकेशन डिटेल्स आदि चुराने के लिए किया जाता है. हैकर्स इन जानकारी का इस्तेमाल बैंकहोल्डर्स के अकाउंट से पैसा निकालने या उसके क्रेडिट कार्ड्स से बिलों का पैमेंट करने के लिए कर सकता है.

फिशिंग अटैक से बचने के अपनाएं ये टिप्स :

ऑनलाइन बैंकिंग का इस्तेमाल करने के लिए हमेशा एड्रेस बार में सही यूआरएल टाइप करके साइट पर लॉगऑन करें.

Authenticated लॉगिन पेज पर  ही अपना यूज़र आईडी और पासवर्ड एंटर करें.

अपना यूज़र आईडी और पासवर्ड एंटर करने से पहले यह सुनिश्चित करें कि लॉगइन पेज का URL 'https://'text के साथ शुरू होता है और यह 'http://' नहीं है. 'S' से तात्पर्य है ' सुरक्षित ' जो इस बात का संकेत देता है कि वेब पेज में एन्क्रिप्शन का इस्तेमाल किया गया है.

हमेशा, ब्राउज़र और Verisign certificate के दाहिनी ओर सबसे नीचे स्थित lock icon  को चेक करें.

फोन / इंटरनेट पर अपनी पर्सनल जानकारी केवल तभी दें जब आपने कॉल या Session शुरू किया है.

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें

ये हमेशा ध्यान रखें कि बैंक कभी भी आपसे ई-मेल के जरिए से आपके अकाउंट की जानकारी की Confirmation करने के लिए पूछताछ नहीं करेगा.