SBI Credit Card: अगर आप भी SBI क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करते हैं, तो आपके लिए एक जरूरी खबर है. 1 दिसंबर से एसबीआई क्रेडिट कार्ड (SBI Credit Card) से शॉरिंग करना महंगा हो जाएगा. बैंक अब 1 दिसंबर से EMI ट्रांजैक्शन पर एक्सट्रा चार्ज लेने वाला है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

एसबीआई कार्ड्स (SBI Cards) ने जानकारी दी कि अब उसके कस्टमर्स को EMI ट्रांजैक्शन के लिए कार्डहोल्डर्स को 99 रुपये की प्रोसेसिंग फीस और टैक्स देना होगा. इसका मतलब है कि ग्राहकों को अब फ्लिपकार्ट और अमेजन जैसे ई-कॉमर्स वेबसाइट पर भी EMI शॉपिंग करने पर एक्सट्रा फीस देना होगा.

Zee Business Hindi Live यहां देखें

 

बैंक ने ग्राहकों को दी जानकारी

SBI ने इस बारे में अपने कार्ड होल्डर्स को एक मैसेज भेज कर इस नए नियम के बारे में जानकारी दी. बैंक ने कहा कि प्रिय कार्ड होल्डर, हम आपको सूचित करना चाहते हैं कि 1 दिसंबर, 2021 सभी मर्चेंट आउटलेट्स, वेबसाइट और एप पर EMI ट्रांजैक्शन पर 99 रुपये प्रोसेसिंग फीस और टैक्स देना होगा. हम आपके सहयोग के लिए धन्यवाद करते हैं. 

बैंक ने ग्राहकों से नियमों के बारे में विस्तार से जानने के लिए बैंक के ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट करने के लिए एक लिंक भी दिया. 

क्या हैं नए नियम

बैंक ने बताया कि यदि कस्टमर अपने EMI ट्रांजैक्शन को रद्द करते हैं, प्रोसेसिंग फीस भी वापस कर दिया जाएगा. इसके साथ ही अगर ट्रांजैक्शन कैंसिल होने पर भी बैंक कस्टमर्स को प्रोसेसिंग चार्ज वापस कर देगा. हालांकि EMI के प्री-क्लोजर होने की स्थिति में ग्राहकों को प्रोसेसिंग फीस देना होगा.