अगर आपका भी क्रेडिट कार्ड का बिल अभी तक नहीं भरा है तो हम आपको एक आसान प्रोसेस बताते हैं, जिसके जरिए आप क्रेडिट कार्ड (Credit Card Bill) का बिल मिनटों में भर जाएगा. आज हम आपको बताते हैं कि आप SBI क्रेडिट कार्ड का बिल कैसे भरते हैं. इस समय आप घर बैठे मिनटों में बिल का पेमेंट कर सकते हैं. SBI क्रेडिट कार्ड का बिल (SBI Credit Card Bill) भरने के लिए आप SBI नेट बैंकिंग (SBI Net Banking) का इस्तेमाल कर सकते हैं. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

गिरता है क्रेडिट कार्ड स्कोर

अगर आप अपने क्रेडिट कार्ड के बिल का समय पर पेमेंट नहीं करते, लेट पेमेंट करते हैं, या ड्यू डेट से पहले सिर्फ न्यूनतम रकम जमा करते हैं और क्रेडिट कार्ड पर बकाये को आगे बढ़ाते रहते हैं तो इससे आपको भविष्य में लोन मिलने की संभावनाएं कम होती जाती हैं. साथ ही यूजर्स का क्रेडिट स्कोर भी गिर जाता है. 

SBI में होना चाहिए अकाउंट

अगर आपका SBI में खाता है तो आप नेट बैंकिंग का इस्तेमाल करके पेमेंट कर सकते हैं. नेट बैंकिंग सुविधा केवल उन यूजर्स के लिए है, जिनका सेविंग्स या करंट अकाउंट SBI बैंक में खुला हुआ है. आइए आपको बताते हैं कि आप कैसे क्रेडिट कार्ड के बिल का पेमेंट कर सकते हैं- 

SBI कार्ड को नेट बैंकिग पर रजिस्टर करें- 

  • सबसे पहले onlinesbi.com पर जाएं.
  • यहां नेट बैंकिंग User ID और Password के जरिए लॉग-इन करें.
  • अब ‘Bill Payments’ सेक्शन पर क्लिक करें.
  • इसके बाद ‘Manage Biller’ ऑप्शन पर जाएं.
  • अब ‘Manage Biller’ सेक्शन में शामिल Add ऑप्शन पर क्लिक करें और All India billers को चुनें.
  • यहां आपको SBI Cards and Payment Services Ltd. को biller चुनना है.
  • ब आपको यहां अपना क्रेडिट कार्ड में लिखा नाम और क्रेडिट कार्ड नंबर को डालना है.
  • अब ‘Submit’ पर क्लिक करना है.
  • ऐसा करने से आपके रजिस्टर्ड नंबर पर आपको एक OTP मिलेगा.
  • आखिर में आपको इस OTP एंटर करना है और सब्मिट करना है.

SBI नेट बैंकिंग के जरिए ऐसे भरें अपना SBI क्रेडिट कार्ड बिल (SBI credit card bill pay through net banking)

  • आपको View/Pay Bills सेक्शन पर जाना है.
  • अब ‘Without Bills’ को चुनना है.
  • आपको अपना रजिस्टर किया हुआ SBI क्रेडिट कार्ड चुनना है और Pay पर क्लिक करना है.
  • अब आपको अपना वह सेविंग्स अकाउंट चुनना है, जिससे आपको क्रेडिट कार्ड का बिल भरना है.
  • अब आप अपनी मन चाही राशी SBI भर कर ‘Pay Now’ पर क्लिक कर अपना बिल भर सकते हैं.

ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:

नेटबैंकिंग के जरिये क्रेडिट कार्ड बिल भरने के क्या फायदे हैं? 

जब आप क्रेडिट कार्ड का बिल भरने के लिए नेटबैंकिंग का इस्तेमाल करते हैं तो आपको किसी सर्विस या ट्रांजेक्शन फीस आदि की चिंता नहीं करनी पड़ती. अगर आप किसी दूसरे तरीके के क्रेडिट कार्ड का बिल भरते हैं तो आपको इस तरह की फीस चुकानी पड़ सकती है. इसके अलावा नेट बैंकिंग के जरिए पेमेंट करना सुरक्षित विकल्प है. अब जब हर व्यक्ति ऑनलाइन ट्रांजेक्शन करने लगा है, बैंकों ने इसकी सुरक्षा काफी बेहतर बनाई है.