SBI Savings Account for Children: पुराने जमाने में पेरेंट्स बच्चों को गुल्लक लाकर देते थे ताकि वे कुछ पैसे बचाकर उसमें सेविंग के तौर पर जमा करें. लेकिन समय के साथ हुए कई तरह के बदलाव में बच्चों के पैसे जमा करने का तौर-तरीका और जगह भी बदल गयी. अब माता-पिता आसानी से बच्चों का अकाउंट बैंक में खुलवा सकते हैं. एसबीआई नाबालिग बच्चों के लिए दो प्रकार के अकाउंट खोलने की सुविधा दी जा रही है. इसमें पहला है पहला कदम (Pehla Kadam) और दूसरा है पहली उड़ान (Pehli Udaan). आप घर बैठे भी ऑनलाइन अपने बच्चों का अकाउंट खोल सकते हैं. खास बात यह है कि इसमें बच्चों के लिए पैसे निकालने की लिमिट भी तय की गई है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

बच्चों के अकाउंट में स्पेशल फीचर्स आप अपने बच्चों के दो तरह के अकाउंट खुलवा सकते हैं. जिसमें पहला कदम और पहली उड़ान है. एसबीआई की तरफ से इन अकाउंट्स में कई तरह के स्पेशल फीचर्स दिए जा रहे हैं. इस खाता को माता-पिता या बच्चा कोई भी मैनेज कर सकता है. एसबीआई छोटे बच्‍चों के लिए जिन स्पेशल फीचर वाले अकाउंट की पेशकश करता है, उसमें खाते में पेमेंट ट्रांसफर करने की भी लिमिट तय होती है. इससे बच्चे सीमित खर्च करेंगे. किन डॉक्यूमेंट्स की होगी जरूरत

  • नाबालिग का बर्थ सर्टिफिकेट
  • गार्जियन का KYC आधार और पैन कार्ड
  • नाबालिक का आधार कार्ड
  • गार्जियन का सिग्नेचर

जानें क्या है पहला कदम बैंक अकाउंट

  • पहला कदम बैंक अकाउंट कोई भी पेरेंट्स अपने बच्चों के लिए खुलवा सकते हैं.
  • पेरेंट्स, गार्जियन या बच्चा कोई भी ऑपरेट कर सकता है
  • ATM डेबिट कार्ड सुविधा भी मिलेगी सुविधा
  • गार्जियन और बच्चे दोनों के नाम से जारी होगा कार्ड
  • 5000 तक होगी पैसे निकालने की लिमिट
  • मोबाइल बैंकिंग के साथ-साथ बिल पेमेंट का भी ऑप्शन मिलेगा
  • 2,000 रुपये तक रोजाना ट्रांजैक्शन की लिमिट
  • इंटरनेट बैंकिंग सुविधा में रोजाना 5,000 रुपये तक ट्रांजेक्शन करने की लिमिट
  • सभी प्रकार के बिल जमा करने की मिलेगी सुविधा
  • पेरेंट्स के लिए मिलेगा पर्सनल एक्सीडेंट इंश्योरेंस

पहली उड़ान सेविंग अकाउंट

  • यह खाता उन 10 साल तक के बच्चों के लिए है जो अपना साइन खुद कर सकते हैं.
  • यह पूरी तरह से नाबालिक बच्चे के नाम से होगा.
  • इसको पेरेंट्स ऑपरेट नहीं कर पाएंगे, बच्चा ही इसको अकेले ऑपरेट करेगा.
  • ATM डेबिट कार्ड की सुविधा के साथ रोजाना 5000 रुपये तक पैसे निकालने की सुविधा.  
  • मोबाइल बैंकिंग की मिलेगी सुविधा
  • रोजाना 2000 रुपये तक ट्रांसफर करने की होगी सुविधा

ऑनलाइन खाता कैसे खुलवाएं

  • सबसे पहले एसबीआई की ऑफिशियल वेबसाइट sbi.co.in पर जाएं.
  • पर्सनल बैंकिंग पर क्लिक करें.
  • अब अकाउंट्स टैब पर क्लिक कर सेविंग अकाउंट ऑफ माइनर का विकल्प चुनें.
  • इसके बाद अप्लाई नाउ पर क्लिक करें.
  • फिर आपको डिजिटल सेविंग अकाउंट का एक पॉप अप फीचर्स दिखेगा, इस पर क्लिक करें
  • अकाउंट ओपन करने के लिए अपनी पूरी जानकारी दर्ज करें.

नोट: इस प्रक्रिया को पूरा करने के लिए एक बार SBI के ब्रांच में जाना जरूरी है. इसके अलावा आप ऑफलाइन तरीके से SBI के ब्रांच में भी जाकर अकाउंट ओपन कर सकते हैं.