भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने ग्राहकों के लिए OTP बेस्ड ATM विड्रॉल फैसिलिटी को पैश किया है. सभी SBI एटीएम में ₹ 10,000 से ज्यादा कैश निकालने का एक सुरक्षित तरीका बताया है. यह नई सुविधा, जिसे 1 जनवरी, 2020 को पेश किया गया था, एटीएम कार्डधारकों को वन-टाइम पासवर्ड (ओटीपी) की मदद से कैश निकालने की अनुमति देता है. एसबीआई के ट्वीट के मुताबिक, "1 जनवरी 2020 से हमारे सभी एटीएम में एक नया ओटीपी आधारित कैश विड्राल सिस्टम प्रभावी है. एसबीआई के सभी एटीएम में रात 8 बजे से रात 8 बजे तक अनधिकृत लेनदेन से खुद को सुरक्षित रखें."

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ओटीपी-आधारित सिस्टम के जरिए से एसबीआई के एटीएम में कैश निकालने का तरीका इस प्रकार है:

1) एसबीआई के एटीएम में कैश निकालने के लिए, आपको एक ओटीपी की आवश्यकता होगी

2) आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर ओटीपी भेजा जाएगा.

3) एक बार जब आप कैश निकालने की राशि को एंटर करेंगे, तो एटीएम स्क्रीन पर ओटीपी स्क्रीन दिखाई देगी.

4) अब, आपको कैश निकालने के लिए स्क्रीन पर बैंक के साथ रजिस्टर्ड अपने मोबाइल नंबर पर प्राप्त ओटीपी दर्ज करना होगा.

5) साथ ही ये  का यह अतिरिक्त कारक एसबीआई कार्ड धारकों को Unauthorized एटीएम कैश विड्राल से बचाएगा.

6) SBI की OTP- बेस्ड कैश विड्रॉल सिस्टम ₹ 10,000 से ऊपर के लेनदेन के लिए लागू है.

7) SBI की OTP- बेस्ड कैश विड्रॉल सिस्टम रात 8 बजे से सुबह 8 बजे के बीच सक्रिय है.

8) एसबीआई एटीएम में कैश निकालने की सुविधा लेनदेन के लिए लागू नहीं होगी, जहां एक एसबीआई कार्ड धारक दूसरे बैंक के एटीएम से नकदी निकालता है.

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें

देश के सबसे बड़े मनी लेंडर, SBI ने 1 जुलाई से अपने एटीएम विड्रॉल चार्ज के नियमों में भी बदलाव किया है. कोरोनोवायरस  महामारी (Coronavirus Pandemic) के मद्देनजर, एसबीआई ने 30 जून तक तीन महीने की अवधि के लिए एटीएम सेवा शुल्क की माफी की घोषणा की थी.