प्राइवेट नौकरी करने वाले लोग अक्‍सर जब नौकरी बदलते हैं, तो नई नौकरी के साथ कंपनी में उनका नया अकाउंट भी खुलवा दिया जाता है. ऐसे में कई बार लोगों के पास एक से ज्‍यादा बैंक अकाउंट हो जाते हैं. एक साथ सभी अकाउंट को मैनेज कर पाना आसान नहीं होता. ऐसे में नया अकाउंट लोग इस्‍तेमाल करने लगते हैं और पुराने से किसी भी तरह का ट्रांजेक्‍शन बंद हो जाता है. ऐसे अकाउंट जिनका इस्‍तेमाल आप नहीं करते हैं, उन्‍हें बंद करा देना चाहिए. लेकिन किसी भी सेविंग अकाउंट को बंद कराने से पहले कुछ बातों का ध्‍यान जरूर रखना चाहिए. जानिए इसके बारे में.

ऑटो पेमेंट मोड को बंद करें

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

अकाउंट को बंद कराने से पहले एक बार चेक कर लें कि कहीं आपके सेविंग अकाउंट से आपके किसी लोन की ईएमआई तो नहीं जाती या निवेश के पैसे कटते हों या फिर कोई ट्रेडिंग अकाउंट लिंक्‍ड हो. ऐसे में जरूरी है कि आप इन्‍हें अपने दूसरे बैंक अकाउंट से लिंक कर दें, ऑटो पेमेंट मोड को बंद करें. अकाउंट बंद करते समय आपको डी-लिंकिंग अकाउंट फॉर्म भरना पड़ सकता है.

खाते का स्‍टेटमेंट जरूर निकाल लें

सेविंग खाते को बंद करने से पहले खाते का पूरा स्टेटमेंट जरूर निकाल लें. आप चाहें तो इसका प्रिंटआउट निकलवा लें या डाउनलोड करके भी रख सकते हैं. अगर उस अकाउंट का इस्‍तेमाल लोन की ईएमआई चुकाने या किसी अन्‍य काम में होता रहा है, तो भविष्‍य में आपको इसके स्‍टेटमेंट की जरूरत पड़ सकती है. इसे संभालकर रखना जरूरी होता है.

ईपीएफओ से लिंक तो नहीं

अपना बचत खाता बंद करने से पहले ये भी चेक कर लेना चाहिए कि कहीं ये ईपीएफओ और इनकम टैक्स डिपार्टमेंट के अकाउंट से लिंक तो नहीं है. ऐसे में खाता बंद कराने से पहले आपको इसे हटाकर दूसरे अकाउंट को लिंक कर देना चाहिए, ताकि आगे किसी तरह की समस्‍या न हो. 

देना पड़ सकता है क्‍लोजर चार्ज

आम तौर पर सेविंग्‍स अकाउंट खुलवाने के 14 दिनों के भीतर और एक साल से पुराने खाते को बंद करवाने पर बैंक कोई चार्ज नहीं लेते हैं. 14 दिन से लेकर 1 साल की अवधि के दौरान अकाउंट बंद करवाने पर आपको क्‍लोजर चार्ज देना पड़ सकता है. इस बारे में पहले से ही पता कर लें.

ऐसे बंद कराएं खाता

बैंक खाता बंद करवाने के लिए आपको बैंक के ब्रांच जाकर क्‍लोजर फॉर्म भरना होगा. आपको यह भी बताना होगा कि आप अपना सेविंग्‍स अकाउंट क्‍यों बंद करवा रहे हैं. अगर आपके खाते में पैसे हैं और आप उसे किसी दूसरे अकाउंट में ट्रांसफर करवाना चाहते हैं तो आपको एक और फॉर्म भरना होगा. अकाउंट बंद करते समय आपसे इस्‍तेमाल न की गई चेकबुक और डेबिट कार्ड को जमा करने के लिए कहा जाएगा. इन चीजों को अपने साथ ले जाना न भूलें