Saving bank account Vs Current bank account: आज लगभग सभी के पास बैंक अकाउंट होता है. आज अधिकतर लोग पैसोंज की लेन-देन के लिए बैंक अकाउंट का इस्तेमाल करते हैं. लेकिन क्या आप सेविंग बैंक अकाउंट और करंट बैंक अकाउंट में अंतर जानते हैं और क्या आप इनसे जुड़े सभी फायदों के बारे में जानकरी रखते हैं. आइए जानते हैं इससे जुड़ी कुछ जरूरी बातें: 

सेविंग बैंक अकाउंट

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

आप किसी भी बैंक में सिंगल अथवा जॉइंट सेविंग बैंक अकाउंट खुलवा सकते हैं. सेविंग बैंक अकाउंट के तहत खाताधारक को खाते में जमा राशि पर 3 से 6 फीसदी तक ब्याज दिया जाता है. कुछ बैंक सेविंग बैंक अकाउंट पर 7 फीसदी तक ब्याज भी प्रदान करते हैं. अधिकतर बैंकों में सेविंग बैंक अकाउंट में कुछ न्यूनतम राशि रखना आवश्यक होता है. सेविंग बैंक अकाउंट कई तरह के होते हैं जैसे: रेगुलर सेविंग अकाउंट, सैलरी सेविंग अकाउंट, जीरो बैलेंस सेविंग अकाउंट.

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

करंट बैंक अकाउंट

करंट बैंक अकाउंट उन ग्राहकों के लिए होता है, जो बड़ी मात्रा में नियमित रूप से पैसों का लेन-देन करते हैं. करंट बैंक अकाउंट खास तौर पर उन लोगों के लिए बनाया गया है, जो व्यापार करते हैं. करंट बैंक अकाउंट में पैसे जमा करने अथवा निकालने के लिए कोई लिमिट नहीं होती है. हालांकि करंट बैंक अकाउंट पर किसी तरह का कोई ब्याज नहीं मिलता है. 

सेविंग बैंक अकाउंट के फायदे

कई बैंक सेविंग बैंक अकाउंट पर लाइफ और जनरल इश्योरंस ऑफर देती हैं. सेविंग बैंक अकाउंट वाले खाताधारकों को लॉकर फीस पर 15 से 30 फीसदी तक की छूट मिल जाती है.

सेविंग बैंक अकाउंट के जरिए आप आसानी से बिलों का भुगतान कर सकते हैं. ट्रेडिंग के लिए भी सेविंग बैंक अकाउंट जरूरी होता है. 

करंट बैंक अकाउंट के क्या हैं फायदे

इस बैंक अकाउंट में खाताधारक के लिए ड्राफ्ट के जरिए पैसे जमा करना अथवा ट्रांसफर करना बेहद आसन होते हैं. कई बैंक करंट बैंक अकाउंट पर डोर स्टेप बैंकिंग की सुविधा भी देते हैं.

करंट बैंक अकाउंट रखने वाले खाताधारक देशभर में अपनी बैंक की किसी भी शाखा से पैसे निकाल अथवा जमा कर सकते हैं. करंट बैंक अकाउंट पर खाताधारकों को आसानी से लोन भी मिल जाता है.