Digital Payment Update: हाल ही में रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (Reserve Bank of India) ने मॉनेटरी पॉलिसी (Monetary Policy) में ग्राहकों के लिए एक राहत भरी खबर का ऐलान किया था. आरबीआई (RBI) ने ग्राहकों के लिए एक खास सर्विस की घोषणा की, जिसके जरिए अब कोई भी यूजर बिना इंटरनेट के भी (Payment without Internet) पेमेंट कर पाएगा. RBI के गवर्नर शक्तिकांता दास ने शुक्रवार को MPC (एमपीसी) की बैठक में लिए गए फैसलों का ऐलान करते समय इस सर्विस के बारे में भी जानकारी दी थी.

देशभर में लागू होगी ये पेमेंट सुविधा

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के गवर्नर ( RBI Governor) शक्तिकांता दास ने बैठक के दौरान जानकारी दी कि ये ऑफलाइन पेमेंट की व्यवस्था पूरे देशभर में लागू होगी. ऐसा बताया जा रहा है कि सरकार के इस कदम से उन लोगों को काफी फायदा होने वाला है, जिनके पास इंटरनेट की सुविधा नहीं है. बता दें कि आज भी कई ऐसे स्थान हैं, जहां इंटरनेट की सुविधा नहीं पहुंची है. ऐसे में वहां रहने वाले लोगों के लिए ये सुविधा काफी कामगार सिद्ध हो सकती है. 

Zee Business Hindi Live यहां देखें

Bank Holiday: जल्द निपटा लें जरूरी काम, 13 दिन इन जगहों पर बंद रहेंगे बैंक, देखें छुट्टियों की पूरी लिस्ट

IMPS की लिमिट बढ़ाई

इसके अलावा आरबीआई ने अपनी मॉनेटरी पॉलिसी में IMPS ट्रांजैक्शन की लिमिट को भी बढ़ा दिया है. RBI ने अब IMPS के जरिए 5 लाख रुपए तक का ट्रांजैक्शन करने की सुविधा दी है. पहले ये लिमिट 2 लाख रुपए थी, जो अब बढ़ाकर 5 लाख कर दी है. इसके अलावा अब ग्राहक 24 घंटे में किसी भी समय पैसा भेज सकते हैं.