RBL Bank Latest Update: रिजर्व बैंक की ओर से रेपो रेट बढ़ाने के बाद अब बैंक अपनी ब्याज दरों को बढ़ा रहे हैं. इसी सिलसिले में प्राइवेट सेक्टर के RBL बैंक ने अपने ग्राहकों के लिए खुशखबरी जारी की है. RBL Bank ने अपने सेविंग्स अकाउंट (Savings Account) पर ब्याज दरें बढ़ाने का ऐलान किया है. बैंक की वेबसाइट के मुताबिक, ये नई दरें 5 सितंबर 2022 यानी कि आज से लागू हो जाएंगी. ब्याज दरों में बदलाव के बाद RBL Bank अपने ग्राहकों को अधिकतम 6.25 फीसदी के हिसाब से ब्याज देगा. बता दें कि इस सेविंग्स डिपॉजिट अकाउंट में NRI और NRO भी शामिल हैं, यानी कि इस कैटेगरी के लोग भी RBL Bank में सेविंग्स अकाउंट खोल सकता है और नई ब्याज दर का फायदा उठा सकता है. 

सेविंग्स अकाउंट पर मिलेगा कितना ब्याज

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

RBL Bank के सेविंग्स खाते में 1 लाख रुपए तक जमा राशि पर 4.25 फीसदी, 1 लाख से 10 लाख रुपए की जमा राशि पर 5.50 फीसदी ब्याज मिलेगा. बैंक की आधिकारिक वेबसाइट के मुताबिक, 25 लाख रुपए जमा राशि पर 6 फीसदी ब्याज और 25 लाख से 1 करोड़ रुपए की जमा राशि पर 6.25 फीसदी ब्याज मिलेगा. बता दें कि पहले ये दर 6 फीसदी थी लेकिन रिजर्व बैंक (Reserve Bank of India) की ओर से ब्याज दर बढ़ने के बाद इसमें 25 बेसिस प्वाइंट का इजाफा कर दिया है.

यहां देखिए लेटेस्ट अपडेट

  • 1 से 3 करोड़ रुपए - 6.25%
  • 3 से 5 करोड़ रुपए - 6.25%
  • 5 से 7.5 करोड़ रुपए - 6.25%
  • 7.5 से 10 करोड़ रुपए - 6.10%
  • 10 से 50 करोड़ रुपए - 6.10%
  • 50 से 100 करोड़ रुपए - 5.25%
  • 100 से 200 करोड़ रुपए - 6.00%
  • 200 से 250 करोड़ रुपए - 4.00%
  • 250 से 500 करोड़ रुपए - 4.00%
  • 500 करोड़ रुपए से ऊपर - 4.50%

कब जमा किया जाएगा ब्याज

आरबीएल बैंक के मुताबिक, बैंक खाते में हर दिन के बैलेंस के हिसाब से ब्याज जोड़ेगा और तिमाही आधार पर खाते में सेविंग्स खाते का ब्याज जमा किया जाएगा. हर साल ब्याज का पैसा 30 जून, 30 सितंबर, 31 दिसंबर और 31 मार्च को जमा किया जाएगा. बैंक की ओर से बढ़ाई गई ये नई ब्याज दरें 5 सितंबर से लागू हो गई हैं.