RBL Bank interim CEO Rajeev Ahuja : मुंबई के प्राइवेट सेक्टर के लेंडर आरबीएल बैंक को लेकर इन दिनों चर्चाओं का माहौल गर्म है. इसके पीछे की वजह आरबीएल बैंक के एमडी एंड सीईओ विश्ववीर आहूजा के अपने कार्यकाल खत्म होने से 6 महीने पहले अचानक लंबी छुट्टी पर जाना है. जिसके बाद रिजर्व बैंक के नॉमिनी के तौर पर बैंक में RBI अधिकारी को डायरेक्टर की नियुक्ति करना अगले 2 साल के लिए जैसी स्थिति ने बैंक की कॉरपोरेट गवर्नेंस पर काफी सवाल खड़े कर दिए थे. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

अचानक हुए  घटनाक्रम पर सफाई देते हुए बैंक के नवनियुक्त नए अंतरिम एमडी एंड सीईओ राजीव अहूजा ने अपनी बात रखी है. राजीव अहूजा ने बताया कि मौजूदा घटनाक्रम का बैंक की फाइनेंशियल स्थिति और एसेट क्वालिटी से जुड़ा हुआ नहीं है और बैंक की वित्तीय स्थिति काफी मजबूत है राजीव अहूजा ने जी बिजनेस के सवाल पर कहा कि बैंक के पास पर्याप्त लिक्विडिटी मौजूद है और कैपिटल एडेक्वेसी 16 परसेंट से ज्यादा बनी हुई है, और बैंक  से जुड़े हुए किसी भी पक्ष कार के लिए चिंता करने की जरूरत नहीं है.

तीसरी तिमाही में स्थिति पहले से बेहतर

नई अंतरिम एमडी एंड सीईओ राजीव अहूजा का मानना है मौजूदा वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में कोविड-19  के चलते कुछ चुनौतियां थी लेकिन तीसरी तिमाही में स्थिति काफी बेहतर हो गई है और चौथी तिमाही तक बैंक प्री कोविड-19 तक पहुंच जाएगा, राजीव अहूजा ने भरोसा जताया कि बैंक का मौजूदा नेट एनपीए 2.1% है जो अगले कुछ महीनों में 2 परसेंट से नीचे तक पहुंच जाएगा. राजीव अहूजा ने इस दौरान रिजर्व बैंक की तरफ से मिल रहे पूरे सपोर्ट की बात भी दोहराई. 

विश्ववीर आहूजा को छुट्टी पर भेजने का प्रस्ताव मंजूर

आरबीएल बैंक ने शेयर बाजार को बताया कि बैंक के बोर्ड ने ‘‘विश्ववीर आहूजा के तत्काल प्रभाव से पद छोड़ने के अनुरोध’’ को स्वीकार कर लिया है. वहीं बैंक के विश्ववीर आहूजा को "तत्काल प्रभाव से छुट्टी पर जाने" के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है. इसके अलावा भारतीय रिजर्व बैंक ने अपने मुख्य महाप्रबंधक योगेश के दयाल को आरबीएल बैंक के बोर्ड में अतिरिक्त निदेशक के रूप में नियुक्त किया है.