PMC Bank Scam: भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने एक स्मॉल फाइनेंस बैंक बनाने की मंजूरी दी है, जो कि घोटाले के आरोपों से घिरे PMC बैंक का अधिग्रहण करेगा. RBI ने सोमवार को दिल्ली हाई कोर्ट में चल रही एक सुनवाई के दौरान इसकी जानकारी दी. हाइकोर्ट ने RBI को इस मामले में हो रहे डेवलपमेंट के बारे में बताने के लिए समय दिया है. मामले की अगली सुनवाई 20 अगस्त को होगी.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ये कंपनी करेगी PMC बैंक का अधिग्रहण

जस्टिस डी एन पटेल (Justices D N Patel) और जस्टिस ज्योति सिंह (Justice Jyoti Singh) की बेंच के सामने RBI की तरफ से सीनियर एडवोकेट जयंत भूषण ने कहा कि सेंट्रल बैंक ने सेंट्रम फाइनेंस सर्विसेज लिमिटेड (Centrum Finance Services Ltd) को एक स्मॉल फाइनेंस बैंक बनाने की सैद्धांतिक मंजूरी (in-principle approval) दे दी है, जो पंजाब और महाराष्ट्र सहकारी (PMC) बैंक का अधिग्रहण कर लेगा. इससे बैंक के उन ग्राहकों को राहत मिलेगा जो अभी बैंक में जमा अपना पैसा नहीं निकाल पा रहे हैं.

PMC बैंक के ग्राहकों को मिले राहत

दिल्ली हाइकोर्ट कंज्यूमर राइट्स एक्टिविस्ट बेजोन कुमार मिश्रा (Bejon Kumar Misra) की याचिका पर सुनवाई कर रहा था, जिसमें RBI को PMC बैंक के ग्राहकों को कुछ राहत देने की मांग की गई है. जिससे वे अपनी जरूरतों जैसे शिक्षा, शादी और अन्य कामों के लिए पैसे निकाल सकें. अभी तक उन्हें केवल हेल्थ इमरजेंसी में पैसे निकालने की छूट है.

मिश्रा ने अपनी जनहित याचिका (PIL) में RBI से मौजूदा कोरोना महामारी के दौर में PMC बैंक के ग्राहकों को राहत देने की मांग की गई है.  मिश्रा के वकील शंशाक सुधी ने कोर्ट को बताया कि इस मामले में अधिकारियों पांच बार मोहलत दी जा चुकी है, लेकिन अभी तक बैंक में जमा ग्राहकों के पैसे को जारी नहीं किया गया है. उन्होंने कोर्ट से सीनियर सिटीजन को 5 लाख रुपये तक निकालने की छूट देने की मांग की है.

ग्राहकों को हो रही परेशानी से है सहानुभूति: RBI

RBI ने इससे पहले कहा था कि उसे ग्राहकों को हो रही दिक्कतों से सहानुभूति है. हर ग्राहक के पास कोई न कोई फाइनेंशियन इमरजेंसी होगी. यदि सभी को 5 लाख रुपये की सीमा तक पैसे निकालने की मंजूरी दे दें, तो बैंक मुश्किल में पड़ जाएगा और डिपॉजिटरों को उनके पैसे नहीं मिल पाएगा. RBI बैंक को चालू रखने की कोशिश कर रहा है.

RBI ने 4,355 करोड़ रुपये के घोटाले का मामला सामने आने के बाद PMC बैंक पर जमा निकासी सहित कुछ पाबंदिया लगा दिया था.