Digital Rupee: रिजर्व बैंक 1 दिसंबर को रिटेल डिजिटल रू का पायलट प्रोजेक्ट शुरू करेगा. पायलट प्रोजेक्ट के लिए कुल 8 बैंकों की पहचान की गई है. पहले चरण के पायलट प्रोजेक्ट में 4 बैंक शामिल होंगे. जिनमें State Bank of India, ICICI Bank, Yes Bank, IDFC First Bank हैं. दूसरे चरण के पायलट प्रोजेक्ट में Bank of Baroda, Union Bank of India, HDFC Bank,  Kotak Mahindra Bank शामिल होंगे.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

पहले चरण में कई बैंक होंगे शामिल पहले चरण के पायलट प्रोजेक्ट में Mumbai, New Delhi, Bengaluru, Bhubaneswar शामिल होंगे. बाद के चरण में  Ahmedabad, Gangtok, Guwahati, Hyderabad, Indore, Kochi, Lucknow, Patna और Shimla शामिल होंगे. प्रोजेक्ट के आगे बढ़ने के साथ अधिक बैंक और शहर शामिल किए जायेंगे. रिटेल डिजिटल रू पर ग्राहकों को कोई भी ब्याज नहीं मिलेगा. डिजिटल रू करेंसी नोट और सिक्कों के डिनॉमिनेशन में जारी होगा. रिटेल डिजिटल रुपये बतौर टोकन जारी किया जाएगा.