पिछले कुछ समय से आप 10 रुपये के नए नोट का इस्तेमाल करते आ रहे हैं, लेकिन क्या कभी आपने इस पर गौर किया है कि इस नए नोट में क्या नया है और कितनी तरह की बातें इसमें जुड़ी हैं. नए नोट में काफी बदलाव हैं. 10 रुपये के नए नोट पर कुल 14 तरह की जानकारियां मौजूद हैं. आपकी जानकारी के लिए यहां बता दें कि इस नोट का आकार 63 मिमी x 123 मिमी है. आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास के हस्ताक्षर वाले 10 रुपये के नए नोट भी जल्द आने वाले हैं. आइए यहां हम नजर डालते हैं इस नोट में क्या-क्या चीजें मौजूद हैं.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

1. अंकों के साथ रजिस्टर के माध्यम से देखें

2. देवनागरी में 10 अंक छपा है

3. बीच में महात्मा गांधी का चित्र छपा है

4. बेहद सूक्ष्म अक्षरों में 'भारत', और 'INDIA' लिखा है.

5. भारत और RBI लिखा हुआ विमुद्रीकृत सुरक्षा धागा है

6. गारंटी क्लॉज, प्रॉमिस क्लॉज के साथ गवर्नर के हस्ताक्षर और महात्मा गांधी के चित्र के आरबीआई लोगो (प्रतीक)

7. महात्मा गांधी की पोर्ट्रेट और इलेक्ट्रोटाइप 10 का वॉटरमार्क

8. नंबर पैनल के साथ छोटे आकार से बड़े आकार की तरफ ऊपर बाईं ओर और नीचे दाईं ओर बढ़ते अंक 

9. दाईं ओर अशोक स्तंभ का चिह्न

10. बाईं ओर नोट की छपाई का वर्ष (देवनागरी में लिखे दस रुपये के ठीक ऊपर)

11. स्लोगन के साथ स्वच्छ भारत का लोगो

12. भाषा पैनल है जिसमें 15 भाषाओं में दस रुपया लिखा है

13. कोणार्क स्थित सूर्य मंदिर का मूल भाव वाला चित्र छपा है

14. देवनागरी में देवनागरी में 10 अंक छपा है.