RBI New Rules: रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (Reserve Bank of India) ने बिना कार्ड के किसी भी ATM से पैसे निकालने को लेकर नया नियम जारी किया है. अब ग्राहक बिना कार्ड के किसी भी ATM से पैसे निकाल सकते हैं. आइए जानते हैं क्या हैं ये नियम.

बिना कार्ड किसी भी ATM से निकाल सकेंगे पैसा

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

आरबीआई की तरफ से लागू इस नए नियम के तहत अब कोई भी बैंक किसी भी बैंक के ग्राहक को ये सुविधा दे सकता है. इसको लेकर NPCI को UPI इंटिग्रेशन का निर्देश आया है.

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

बता दें ATM कार्ड पर जो चार्ज लगते हैं, वो वही रहेंगे चार्ज, अतिरिक्त चार्ज इस पर नहीं देना होगा. इसके अलावा बिना कार्ड रकम निकासी (Cash Withdraw Rules) की सीमा भी ATM वाली ही रहेगी. 

वहीं ग्राहक अगर बिना कार्ड एटीएम से पैसे निकालते हैं, तो उन्हें इससे हटकर कोई भी चार्ज नहीं देना होगा, जो वो ATM वाले देते आए हैं. अभी केवल अपने ग्राहकों तक सीमित है बिन कार्ड निकासी सुविधा. 

RBI का क्या है मकसद

बता दें बैंक दूसरे के ग्राहकों को भी दें ये सुविधा देने जा रहा है. इस सुविधा का ऐलान RBI ने 8 अप्रैल को किया था. इसे जल्द ही लागू भी कर दिया जाएगा.

सुविधा से ग्राहकों को क्या मिलेगा फायदा 

  • नकद निकासी के लिए हमेशा कार्ड की जरूरत नहीं होगी.
  • कार्ड क्लोनिंग, कार्ड स्किमिंग और दूसरे बैंक फ्रॉड कम होंगे.