RBI Monetary Policy: लगातार 5वीं बार केंद्रीय बैंक के गवर्नर शक्तिकांता दास ने रेपो रेट में कोई बदलाव नहीं किया है. आज भारतीय रिजर्व बैंक की मौद्रिक नीति का ऐलान हुआ, जिसके बाद लगातार 5वीं बार रेपो रेट में कोई बदलाव ना करने का फैसला लिया गया. बता दें कि 6 में से 5 सदस्यों ने रेपो रेट में कोई बदलाव ना करने के पक्ष में फैसला दिया. इस बार भी रेपो रेट 6.50 फीसदी की दर पर रहेगी. इसका मतलब ये हुआ कि रेपो रेट में बदलाव ना होने की वजह से ग्राहकों के पर्सनल लोन, कार लोन या दूसरे तरह के लोन पर भी असर नहीं पड़ेगा. 

दूसरी तिमाही में GDP के आंकड़ें बेहतर

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

रिजर्व बैंक (RBI) गवर्नर शक्तिकांता दास आज (8 दिसंबर) को मॉनेटरी पॉलिसी का ऐलान किया. RBI गवर्नर ने ब्‍याज दरों में कोई बदलाव नहीं किया है. रेपो रेट 6.5 फीसदी पर बरकरार रखा है. RBI ने लगातार पांचवीं बार ब्‍याज दरों को अपरिवर्तित रखा है. दूसरी तिमाही (Q2FY24) में उम्‍मीद से बेहतर GDP आंकड़े रहे. 

GDP ग्रोथ अनुमान बढ़ाया

गवर्नर शक्तिकांता दास ने GDP के ग्रोथ अनुमान को भी जारी किया. वित्त वर्ष 2024 के लिए GDP का ग्रोथ अनुमान 6.5 फीसदी से बढ़ाकर 7 फीसदी करने का फैसला किया गया है. इसके अलावा तीसरी तिमाही के लिए GDP का ग्रोथ अनुमान 6.4 फीसदी रखा है. बता दें कि वित्त वर्ष 2024 के लिए जीडीपी का अनुमान 6 फीसदी से बढ़ाकर 6.4 फीसदी रखने का फैसला किया गया है. बता दें कि रेपो रेट में बदलाव के लिए 6 में से 5 सदस्य अकोमोडेटिव रुख वापस लेने के पक्ष में रहे. MPC के सभी सदस्य दरें स्थिर रखने के पक्ष में थे. 

8 कोर इंडस्ट्री की ग्रोथ बेहतर

आरबीआई के गवर्नर शक्तिकांता दास ने मौद्रिक नीति का ऐलान करते हुए बताया कि घरेलू मांग से भारतीय अर्थव्यवस्था में तेजी जारी है और अक्टूबर में 8 कोर इंडस्ट्री की ग्रोथ बेहतर हो रही है. इसके अलावा लागत खर्च में कमी से मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर मजबूत हुआ है और ग्रामीण मांग में सुधार देखने को मिल रहा है. सरकारी खर्चे से निवेश की रफ्तार में तेजी देखी गई और त्योहारी मांग से घरेलू खपत बढ़ी है. 

चीनी की कीमतों में तेजी चिंता का विषय

आरबीआई गवर्नर शक्तिकांता दास ने कहा कि चीनी की कीमतों में तेजी चिंता का विषय है. इसके अलावा RBI ने महंगाई के अनुमान को भी जारी किया है. FY24 के लिए CPI अनुमान 5.4% पर बरकरार रखा है और Q3FY24 में CPI अनुमान 5.6% पर बरकरार है. वहीं Q1FY25 CPI अनुमान 5.2% पर बरकरार है और Q3FY25 CPI अनुमान 4.7 फीसदी तय किया गया है. महंगाई दर 4% पर लाने के लिए RBI का प्रयास जारी है.