RBI Twitter followers: भारतीय रिजर्व बैंक के ट्विटर पर फॉलोअर्स (RBI Twitter followers) की संख्या 10 लाख को पार कर गई है. यह उपलब्धि हासिल करने वाला रिजर्व बैंक दुनिया का पहला मौद्रिक प्राधिकरण (monetary authority) हो गया है. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

माइक्रोब्लॉगिंग साइट पर 10 लाख फॉलोअर्स (Twitter followers) के साथ कम मौद्रिक ताकत वाले रिजर्व बैंक ने अमेरिका के फेडरल रिजर्व तथा यूरोपीय केंद्रीय बैंक (यूसीबी) को पीछे छोड़ दिया है. इस तरह ट्विटर (Twitter account) पर रिजर्व बैंक सबसे लोकप्रिय केंद्रीय बैंक हो गया है.

दुनिया का पहला बैंक (first central bank in world)

रिजर्व बैंक के ट्विटर हैंडल (RBI Twitter handle) पर उपलब्ध सूचना के अनुसार उसके फॉलोअर्स की संख्या 27 सितंबर, 2020 को 9.66 लाख थी, जो रविवार 22 नवंबर, 2020 को 10,00,513 हो गई. 

SBI कस्टमर्स को बैंकिंग में आ सकती है दिक्कत, जानिए क्या है कारण

शक्तिकांत दास ने दी बधाई (RBI governor Shaktikanta Das)

85 साल पुराने रिजर्व बैंक का ट्विटर खाता जनवरी, 2012 में शुरू हुआ था. रिजर्व बैंक के गवर्नर शक्तिकान्त दास का अलग ट्विटर हैंडल है, जिसपर फॉलोअर्स की संख्या 1.35 लाख है.

 

रिजर्व बैंक के गवर्नर शक्तिकांत दास (Shaktikanta Das) ने को ट्वीट किया, ‘रिजर्व बैंक के ट्विटर खाते पर फॉलोअर्स की संख्या 10 लाख हो गई है. इसके लिए रिजर्व बैंक में मेरे सभी सहयोगियों को बधाई.’

मेक्सिको का केंद्रीय बैंक दूसरे स्थान पर (Central Bank of Mexico)

इस सूची में मेक्सिको का केंद्रीय बैंक (Central Bank of Mexico) दूसरे स्थान पर है. ट्विटर पर उसके फॉलोअर्स की संख्या 7.74 लाख है. बैंक ऑफ इंडोनेशिया (Bank of Indonesia) 7.57 लाख फॉलोअर्स के साथ तीसरे स्थान पर है. फेडरल रिजर्व चौथे और ईसीबी पांचवें स्थान पर है.

सूची में छठे स्थान पर सेंट्रल बैंक ऑफ ब्राजील (Central Bank of Brazil) है. ट्विटर पर उसके फॉलोअर्स 3.82 लाख है. बैंक ऑफ इंग्लैंड (Bank of England) 3.17 लाख फॉलोअर्स के साथ सातवें, बैंक ऑफ कनाडा 1.80 लाख फॉलोअर्स के साथ आठवें, स्टेट बैंक ऑफ पाकिस्तान 1.16 लाख फॉलोअर्स के साथ नौवें और रिजर्व बैंक ऑफ ऑस्ट्रेलिया 49,200 फॉलोअर्स के साथ दसवें स्थान पर है. दुनिया के तीसरे सबसे ताकतवर मौद्रिक प्राधिकरण बैंक ऑफ जापान के ट्विटर पर फॉलोअर्स सिर्फ 28,900 हैं.

लॉकडाउन में बढ़े फॉलोअर्स (Lockdown)

मार्च, 2019 में ट्विटर पर रिजर्व बैंक (Reserve Bank) के फॉलोअर्स की संख्या 3,42,000 थी, जो मार्च, 2020 में दोगुना से अधिक होकर 7,50,000 हो गई. कोरोना वायरस महामारी (Covid-19 Pandemic) के दौरान लगाए गए सात सप्ताह के लॉकडाउन में रिजर्व बैंक के ट्विटर पर फॉलोअर्स की संख्या में 1.5 लाख से अधिक की वृद्धि हुई है.

चालू वित्त वर्ष में 2.5 लाख फॉलोअर्स रिजर्व बैंक (Reserve Bank) के ट्विटर हैंडल से जुड़े हैं.