RBI announces draft scheme for amalgamation of PMC Bank: पंजाब एंड महाराष्ट्र कोऑपरेटिव (PMC) बैंक के हजारों डिपॉजिटर्स के लिए अच्छी खबर है, रिजर्व बैंक ने डिपोजिटर्स के पूंजी के भुगतान के लिए PMC बैंक के अधिग्रहण से जुड़ी स्कीम ड्राफ्ट नोटिफिकेशन जारी किया है. ड्राफ्ट नोटिफिकेशन के मुताबिक 'यूनिटी स्मॉल फाइनेंस बैंक' PMC से जुड़ी एसेट्स और लाइबलिटी का टेकओवर करेगा चरणबद्ध तरीके से अधिकतम 10 साल में PMC बैंक के डिपोजिटर्स का पैसा लौटाया जाएगा . 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

नोटिफिकेशन के मुताबिक डिपोजिटर्स को बड़ी सुरक्षा प्रदान करने की कोशिश की गई है और ड्राफ्ट स्कीम पर RBI ने 10 दिसंबर तक सुझाव और टिप्पणियां मांगी है. पीएमसी बैंक का अधिग्रहण दिल्ली का यूनिटी स्मॉल फाइनेंस बैंक (यूएसएफबी) कर रहा है. रिजर्व बैंक ने सोमवार को कहा कि विलय की इस योजना के ड्राफ्ट के तहत यूएसएफबी बैंक पीएमसी बैंक की संपत्तियों और देनदारियों सहित जमाओं का अधिग्रहण करेगा. इससे बैंक के जमाकर्ताओं को बेहतर संरक्षण मिल सकेगा.

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें

RBI ने मांगे डिपॉजिटर्स और क्रेडिटर्स से सुझाव

ड्राफ्ट स्कीम पर RBI ने 10 दिसंबर तक सुझाव और टिप्पणियां मांगी. PMC बैंक के डिपॉजिटर्स और क्रेडिटर्स RBI को अपना सुझाव भेज सकते है. RBI की स्कीम के तहत PMC बैंक का अधिग्रहण होगा. इंस्टिट्यूशनल डिपोजिटर्स की 80% रकम को PNCPS में बदला जाएगा. इंस्टिट्यूशनल डिपोजिटर्स के बचे हुए 20% को इक्विटी वारंट में बदला जाएगा. डिपोजिटर्स के अलावा बाकी लाइबलिटी पर सिर्फ मुल राशि ही चुकाएगा. 

केंद्रीय बैंक ने कहा कि वह इस योजना के ड्राफ्ट पर 10 दिसंबर को शाम पांच बजे तक सुझाव और आपत्तियां लेगा. उसके बाद वह इस अधिग्रहण पर अंतिम निर्णय लेगा. यूनिटी स्मॉल फाइनेंस बैंक लि., सेंट्रम ग्रुप और भारतपे का संयुक्त उद्यम है. इसने एक नवंबर, 2021 को स्मॉल फाइनेंस बैंक के रूप में परिचालन शुरू किया था.

10 साल में PMC बैंक के डिपोजिटर्स को मिलेगी राशि

Example : 2019 में बैंक बंद होने पर 20 लाख जमा था तो पूरा पैसा 2032 में मिलेगा 

Appointed date : 1 अप्रैल 2022 

2022-23: पहले साल में DICGC के 5 लाख  

2024: दूसरे साल अधिकतम 50 हजार  

2025: तीसरे साल अधिकतम 1 लाख 

2026: चौथे साल अधिकतम 3 लाख  

2027: पांचवें साल अधिकतम 5.5 साल  

5 साल बाद बचे हुए 5 लाख पर 2.75% ब्याज शुरू 

2032: 10 साल बाद बचे हुए 5 लाख ब्याज सहित होंगे 5.7 लाख यानी 12 साल इंतजार और 20 लाख की कुल राशि मिली 20.7 लाख