RBI imposes restrictions on banks: भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने कुछ सहकारी बैंकों की बिगड़ी आर्थिक स्थिति को देखते हुए बड़ा कदम उठाया है. आरबीआई ने 5 सहकारी बैंकों पर निकासी समेत कई प्रतिबंध लगाए हैं. इन प्रतिबंधों के कारण, ये बैंक आरबीआई को पूर्व सूचना दिए बिना ना तो लोन मंजूर कर सकते हैं, ना कोई निवेश कर सकते हैं, कोई नया दायित्व नहीं उठा सकते हैं और अपनी किसी संपत्ति का हस्तांतरण या उसका अन्य कोई उपयोग नहीं कर सकते हैं.

इस बैंक के ग्राहक खाते से नहीं निकाल पाएंगे बड़ा अमाउंट

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

केंद्रीय बैंक ने शंकरराव मोहिते पाटिल सहकारी बैंक (Shankarrao Mohite Patil Sahakari Bank), अकलुज (महाराष्ट्र) पर खाते से पैसे निकालने पर कैप लगा दिया है. बैंक के ग्राहक अपने खाते से सिर्फ 5,000 रुपये तक निकाल सकते हैं. आरबीआई ने अलग-अलग बयानों में कहा कि ये प्रतिबंध 6 महीनों तक प्रभावी रहेंगे.

ये भी पढ़ें- फूलों की बागवानी से हर दो महीने में लाखों कमाता है ये किसान, सरकार की इस स्कीम का उठाया फायदा

इन बैंकों के ग्राहक खाते से नहीं निकाल पाएंगे पैसे

आरबीआई के अनुसार एचसीबीएल सहकारी बैंक, लखनऊ (उत्तर प्रदेश), आदर्श महिला नगरी सहकारी बैंक मर्यादित, औरंगाबाद (महाराष्ट्र) और शिमशा सहकार बैंक नियमित, मद्दुर, मांड्या (कर्नाटक) की मौजूदा नकदी स्थिति के कारण इन बैंकों के ग्राहक अपने खातों से रुपये की निकासी नहीं कर सकेंगे.

5 लाख रुपये तक कर सकते हैं जमा पर क्लेम

आरबीआई ने कहा कि पांचों सहकारी बैंकों के पात्र जमाकर्ता डिपॉजिट इंश्योरेंस एंड क्रेडिट गारंटी कॉरपोरेशन (DICGC) से 5 लाख रुपये तक जमा बीमा दावा राशि प्राप्त करने के हकदार होंगे.

ये भी पढ़ें- 6 दिनों की ट्रेनिंग से मिला तगड़ी कमाई वाला बिजनेस आइडिया, 30 हजार लगाकर कमा लिया ₹16 लाख

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

(PTI इनपुट के साथ)